Leo Film Review in Hindi: लियो फिल्म रिलीज़ हो गई है और यदि आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए, नहीं तो आपका दिन ही नहीं मूड भी खराब हो सकता है। लियो फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमा घरो मैं रिलीज़ हो गया है और लोगो का इस पर विचार भी आने लगा है। किसी को यह फिल्म अच्छी लगी तो किसी को नहीं। चलिए विस्तार से जानते है लियो फिल्म रिव्यु के बारे मैं।
Leo Movie
दर्शको को तलपती विजय की फिल्म का इंतजार रहता है क्योंकि इनकी फिल्म कुछ अलग ही होता है, जिसे देखने के बाद टिकट का पैसा वसूल हो जाता है। दर्शक इस फिल्म का कई दिनों से इतंजार कर रहे थे। कई दिनों से ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर दर्शको का ट्वीट भी आ रहा था। कुछ लोग #LCU पर सवाल उठाते हुए लिखते है की इससे फिल्म का सस्पेंस ख़त्म हो जाता है, क्योंकि एलसीयू का मतबल है लोकेश कंगराजन यूनिवर्स, जिससे यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म किस तरह का होगा।
इस फिल्म मैं आपको बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को Lokesh Kanagaraj के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। IMDb मैं Leo Film को 10 मैं से 8.9 रेटिंग मिला है, जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते है किस यह फिल्म सुपरहिट है।
Film Name | Leo |
Release Date | 19 October 2023 |
Director | Lokesh Kanagaraj |
Writer | Lokesh Kanagaraj, Rathna Kumar, Deeraj Vaidy |
Star (Cast) | Joseph Vijay, Sanjay Dutt, Trisha Krishnan, Arjun Sarja |
Producer | Lalit Kumar |
Music | Anirudh Ravichander |
IMDb Rating | 8.9 |
Leo Film Review in Hindi
चलिए अब बात करते है लियो फिल्म के बारे मैं आखिर यह फिल्म कैसा है। उससे पहले आपको यह बता देना चाहते है की यदि आप यह फिल्म देखने जाते है की यह फुल पैसा वसूल फिल्म है।
इस फिल्म मैं Joseph Vijay, Leo का रोल कर रहे है। लियो मैं एक्शन तो आपको देखने को मिलेगा ही पर यह उससे ज्यादा सस्पेंस थ्रिलर (Suspense Thriller) फिल्म है। अब क्या सस्पेंस है ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा नहीं तो फिल्म भी देखने मैं मजा नहीं आएगा।
इसमें लियो अपने परिवार के साथ एक जंगल मैं जानवर का शिकार करने के लिए जाते है, लेकिन तभी जानवर पलट कर लियो पर ही शिकार कर देता है। फिर इस कहानी मैं twist आता है की लियो वह शिकार करने के लिए जाता ही नहीं है। अब वह शिकारी कौन है इसका पता लगाने के लिए उसके परिवार को उठा लिया जाता है। जिसमे Leo के परिवार को उठा लिया जाता है, जबकि उसने यह किया ही नहीं था।
उसके बाद एंट्री होती है लियो यानि जोसफ विजय का और फिर आपको एक्शन ही एक्शन देखने को मिलेगा। उसके अलावा सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। सस्पेंस क्या है वह तो आपको Leo Film देखने के बाद ही पता चलेगा।
ये भी पढ़े: Kriti Sanon के National Award जीतने के बाद टाइगर श्रॉफ ने कह डाली बड़ी बात, आप खुद देख ले
Leo Film देखना चाहिए या नहीं
साधारण शब्दो मैं कहे तो इस फिल्म जैसा सस्पेंस और एक्सपीरियंस आपको किसी भी फिल्म मैं नहीं मिलने वाला है। इसका क्रेडिट LCU को जाता है, जिन्होंने जितना असर हीरो के रोल पर डाला है, उतना ही असर नेगेटिव रोल पर डाला है। इसमें छोटे-छोटे से रोल दिखाए गए है पर उसे देखकर आप डर जायेंगे।
आपको यह फिल्म इसलिए देखना चाहिए क्योंकि इस फिल्म मैं हीरो और विलन कौन है इसका पता ही नहीं चलेगा, जबतक आप पूरी फिल्म नहीं देख लेते है।
यदि आप यह फिल्म देख चुके है तो आपको कैसा लगा, अपनी राय हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है। ऐसी ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते है।