IND vs BAN, 17th Match World Cup 2023: ICC वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला इंडिया और बांग्लादेश के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे मैं खेला गया। जहाँ पर बांग्लादेश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना पाई। जवाब मैं इंडिया टीम 41.3 ओवर मैं 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर वर्ल्ड कप मैं चौथी लगातार जीत हासिल किया। इस जीत के साथ भारत पॉइंट टेबल मैं 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।
IND vs BAN, 17th Match World Cup 2023, Batting Innings
Bangladesh Batting Innings
इस मैच मैं बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर मैं 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा। टीम की ओर से Litton Das ने 82 गेंदों मैं 7 चौके की सहायता से सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई, लेकिन एक विकेट गिरने के बाद विकेट गिरना बंद नहीं हुआ।
इसके अलावा टीम की ओर से Tanzid Hasan ने 43 गेंदों मैं 51 रन बनाए। जिसमे 5 चौके और 3 छक्के शामिल है। वही, Mahmudullah ने 36 गेंदों मैं 46 रन बनाए, जिसमे 3 चौका और 3 छक्का शामिल है। इस तरह टीम 256 रन तक पहुँच पाई।
India Team Batting Innings
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई। टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप मैं 88 रन के स्कोर पर गिरा। वही, दूसरा विकेट 132 रन और तीसरा 178 रन के स्कोर पर गिरा।
टीम के ओर से विराट कोहली ने 97 गेंद मैं 6 चौके और 4 छक्के की सहायता से सबसे ज्यादा 103 रन बनाए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 40 गेंद मैं 48 रन बनाए, जिसमे 7 चौका और 2 छक्का शामिल है। वही, Shubman Gill ने 55 गेंद मैं 53 रन बनाए। जिसमे 5 चौका और 2 छक्का शामिल है।
इस तरह टीम ने 41.3 ओवर मैं 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर जीत हासिल किया। टीम इंडिया का World Cup 2023 मैं यह चौथा लगातार जीत था।
IND vs BAN, 17th Match World Cup 2023, Bowling Innings
India Team Bowling Innings
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड मैं अपना जलवा अभी तक कायम रखा है। यही वजह है की एक बार फिर से टीम ने अपने विरोधी टीम को 256 रन पर ही रोक दिया।
टीम के ओर से बुमराह, सिराज और जडेजा को दो-दो विकेट मिला। वही, सार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। सिराज ने 10 ओवर मैं सबसे ज्यादा 60 रन दिए। इसके अलावा ठाकुर से 9 ओवर मैं 59 रन दिए।
आज एक मैच मैं विराट कोहली ने भी 3 गेंद फेके, ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक को गेंदबाजी करते समय चोट लग गया था और वह मैदान से बाहर चले गए थे।
Bangladesh Bowling Innings
बांग्लादेश टीम की गेंदबाजों कुछ खास नहीं रही। गेंदबाजों को पहला विकेट लेने के लिए काफी ज्यादा परेशानी हुई। टीम के ओर से Mehidy Hasan Miraz ने 10 ओवर मैं 47 रन देखर 2 विकेट अपने नाम किया। वही, Hasan Mahmud ने 8 ओवर मैं 65 रन देखर 1 विकेट लिया। इसके अलावा किसी भी गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला।
After 17th Match World Cup 2023 Point Table
India vs Bangladesh मैच के बाद भारतीय टीम 8 अंको के साथ World Cup Point Table मैं दूसरे नंबर पर है। वही, बांग्लादेश इस हार के साथ 2 अंक के साथ 7 नंबर पर बने है।
आपको क्या लगता है इस बार इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुँच पाएगी। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही क्रिकेट जगत से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।