AFG vs ENG, World Cup 13th Match: वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली मैं खेला गया। इस मैच मैं अफ़ग़ानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 284 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा। जवाब मैं इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर मैं 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस तरह अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 2 ओर अंक अर्जित कर लिए है। चलिए विस्तार से जानते है इस मैच के बारे मैं।
AFG vs ENG, World Cup 13th Match, Batting Innings
Afghanistan Batting (अफ़ग़ानिस्तान बल्लेबाजी)
ICC World Cup 2023 के 13वें मैच मैं अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। टीम का पहला विकेट 114 रन के स्कोर पर इब्राहिम जादरान के रूप मैं गिरा। उन्होंने 48 गेंद मैं 28 रन बनाए, जिसमे 3 चौका शामिल है। टीम के ओर से गुरबाज ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। उन्होंने यह कारनामा 57 रन मैं किया। जिसमे 8 चौका और 4 छक्के शामिल है। इसके अलावा इकराम अलिखिल ने 66 गेंद मैं 58 रन बनाए।
इसके अलावा सभी बल्लेबाजों से कुछ न कुछ रन का योगदान दिया। रशीद खान ने इस मैच मैं 22 गेंद मैं 23 रन बनाए। वही, मुजीब ने अपने टीम के लिए 16 गेंद मैं 28 रन बनाए, जिसमे 3 चौका और 1 छक्का शामिल है।
England Batting (इंग्लैंड बल्लेबाजी)
अगर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी की बात करे तो उनका शुरुआत कुछ खास नहीं रहा। टीम का पहला विकेट महज 3 रन मैं ही Jonny Bairstow के रूप मैं गिरा। Bairstow 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का दूसरा विकेट 33 रन पर जो रुट के रूप मैं गिरा। जो रुट 17 गेंद मैं 11 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के ओर से सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए। उन्होंने 61 गेंद मैं 66 रन बनाए। जिसमे 7 चौका और एक छक्का शामिल है।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अफ़ग़निस्तान गेंदबाजों के सामने नहीं टीक पाया। पूरी टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। World Cup 2023 मैं इंग्लैंड का यह दूसरा हार था। इस तरह World Cup Point Table मैं बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला।
ये भी पढ़े: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद World Cup Point Table मैं बहुत बड़ा बदलाव, ये टीम है टॉप पर
AFG vs ENG, World Cup 13th Match, Bowling Innings
England Bowling ( इंग्लैंड गेंदबाजी)
इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही, क्योंकि उन्हें पहला विकेट लेने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ा। टीम के और से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। इन्होंने 10 ओवर मैं 42 रन देखर 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा मार्क वुड ने 9 ओवर मैं 50 रन देकर 2 विकेट लिए। वही, R Topley, Livingstone और Root ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अफ़ग़ानिस्तान के टीम को 49.5 रन पर ऑलआउट किया।
Afghanistan Bowling (अफ़ग़सनिस्तान गेंदबाजी)
अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों के सामने कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज नहीं टिक पाया। टीम के और से Mujeeb Ur Rahman ने 10 ओवर मैं 51 रन देकर 3 विकेट लिए। वही, रशीद खान ने 9.3 ओवर मैं 37 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद नबी ने 6 ओवर मैं 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा। Fazalhaq Farooqi ने 7 ओवर मैं 50 रन देकर 1 विकेट और नवीन उल हक़ ने 6 ओवर मैं 44 रन देकर 1 विकेट लिए। इस तरह गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टीम को 215 रनो मैं ऑलआउट कर दिया और मैच मैं जीत हासिल किया।
ICC World Cup 2023 Point Table
इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान मुकाबले के बाद टीम का वर्ल्ड कप का पॉइंट्स टेबल कुछ इस प्रकार है। अफ़ग़ानिस्तान का इस वर्ल्ड कप मैं यह पहली जीत थी और वह 2 अंको के साथ पॉइंट टेबल मैं 6 नंबर पर पहुंच गए है। वही, इंग्लैंड टीम का इस वर्ल्ड कप मैं यह दूसरी हार थी। इंग्लैंड टीम इस हार के साथ पॉइंट टेबल मैं 5 नंबर पर है।
आपको क्या लगता है AFG vs ENG मैं, कौन सी टीम इस बार वर्ल्ड कप मैं सेमीफइनल तक पहुंच पायेगी। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। क्रिकेट जगत से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।