Akshara Singh MMS Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर लोग ये सर्च करते है अक्षरा सिंह वायरल वीडियो, अक्षरा सिंह MMS वायरल वीडियो, अक्षरा सिंह का वायरल हॉट वीडियो कैसे डाउनलोड करे या अक्षरा Singh Viral Video Link आदि। आज से कुछ महीने पहले इंटरनेट पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक एमएमएस वीडियो (MMS Video) तेजी से वायरल हुआ था। जिसमे ऐसा लग रहा था की वह वीडियो अक्षरा सिंह का है। इसके बाद लोग इंटरनेट पर उस वीडियो को सर्च करने लगे।
आज आपको उस वीडियो की असली सच्चाई के बारे मैं बताने वाले है, क्या अक्षरा सिंह का वीडियो असली था या किसी ने उनके नाम को बदनाम करने की कोशिश की थी। चलिए फिर Akshara Singh MMS Viral Video के Truth के बारे मैं जानते है।
कौन है अक्षरा सिंह?
अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस है। जिनका जन्म मुंबई मैं हुआ था। इन्होने भोजपुरी मैं कई फिल्मो मैं काम किया है। यह भोजपुरी फिल्म के प्रसिद्ध एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ भी कई वीडियो बना चुकी है। इन्होने 2010 मैं एक्शन ड्रामा फिल्म सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) मैं रवि किशन (Ravi Kishan) के साथ डेब्यू की थी। इसके बाद वह कई फिल्म मैं काम कर चुकी है। अक्षरा सिंह खेसारी लाल यादव के साथ भी काम कर चुकी है।
यह 2015 मैं हिंदी टेलीविज़न Kaala Teeka और Service Wali Bahu मैं भी काम कर चुकी है। यहाँ तक की ये Bigg Boss OTT 2021 मैं कंटेस्टेंट के रूप मैं जा चुकी है।
Akshara Singh MMS Viral Video की सच्चाई
कुछ महीने पहले इंटरनेट पर अक्षरा सिंह का एमएमएस वीडियो (Akshara Singh MMS Video) सोशल मीडिया मैं तेजी से वायरल हो रहा था और बताया जा रहा था की वह वीडियो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Film Industry Akshara Singh) का है। लोगों के द्वारा के यह कहा जा रहा था की यह फेस अक्षरा सिंह का ही है। पर सच्चाई कुछ ओर है।
एमएमएस वीडियो वायरल हो जाने के बाद सभी मीडिया ने अपनी राय उस वीडियो को लेकर दिया और किसी भी ने यह दावा नहीं की वह वीडियो अक्षरा सिंह का है। जब ताजा खबर 247 की टीम ने इस वीडियो के बारे मैं पता लगाया तो पाया गया की यह वीडियो फेक है।
इस वीडियो मैं आप जो फेस देख रहे है दरअसल वह अक्षरा सिंह का नहीं बल्कि किसी ओर भी लड़की का है। इस प्रकार के वीडियो को Deepfake Video कहते है। जिसे किसी खास आप्लिकेशन के द्वारा फेस को बदल दिया जाता है।
ये भी पढ़े: Anjali Arora Video Viral: अंजली अरोरा वीडियो वायरल, क्या है सच्चाई, जानिए
यह एमएमएस वीडियो इस तरह बनाया गया था?
आपके जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया पर जो वीडियो Akshara Singh MMS Viral Video के नाम से वायरल हो रहा था वह Fake Video है। उस वीडियो मैं आप जो फेस देख रहे है वह अक्षरा सिंह का नहीं बल्कि किसी ओर है। आज के समय ऐसे कई एप्लीकेशन आ गए है, जिसका इस्तेमाल करके फेस को बदला जा सकता है और इस प्रकार के वीडियो को Deepfake AI Video कहते है। ऐसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है।
ऐसे वीडियो का शिकार कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस हो चुकी है। आप नीचे दिए गए आर्टिकल मैं डीपफेक AI वीडियो के बारे मैं पढ़ सकते है।
ये भी पढ़े: Deepfake AI Video: जानिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है डीप फेक AI वीडियो
आशा करता हूँ की आपको इस आर्टिकल मैं Akshara Singh MMS Viral Video के बारे मैं सच्चाई का पता चल गया होगा। ऐसी ही टॉप स्टोरीज के बारे मैं पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े या फिर हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है।
Image Credit: Instagram