All Android User Turn On CyberDost: भारत मैं साइबर क्राइम (Cyber Crime) तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोई न कोई इसका शिकार हो जाता है। इसको रोकने के लिए भारत सरकार कई ऐसे सुविधा लाई है, जिससे साइबर क्राइम को रोका और पूरी तरह से खत्म किया जा सके। अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो यह खबर आपके लिए खास है। क्योंकि, आज आपको एक ऐसे फीचर के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिससे आप भी साइबर क्राइम से बचकर रह सके।
दरअसल, हम बात कर रहे है CyberDost है जो की एक X सोशल मीडिया हैंडल है और यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है। ये हमें इंटरनेट पर साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के तरीके के बारे मैं बताता है। हाल मैं ही सरकार ने सभी एंड्राइड यूजर को Google Play Protect ऑन करने की सलाह दी है। चलिए जानते है यह कैसे और क्यों ऑन करना चाहिए।
CyberDost क्या है?
साइबर दोस्त (CyberDost) एक X (पहले ट्विटर) सोशल मीडिया हैंडल है, जिसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है। यहाँ पर आपको इंटरनेट पर होने वाले साइबर क्राइम से बचने के उपाय के बारे मैं बताया जाता है। CyberDost के जरिए आप सीख सकते है की कैसे आप डेटा, मोबाइल, कंप्यूटर और बैंक खातों को चोरो से बचाकर रख सकते है। अगर आप X सोशल मीडिया चलाते है तो आप CyberDost को फॉलो कर सकते है।
हाल मैं ही CyberDost ने Android User के लिए खास टिप शेयर क्या है, जिसमे उन्होंने बताया है की सभी एंड्राइड यूजर को अपने मोबाइल मैं Google Play Protect फीचर को ऑन कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़े: Apple Vision Pro की कीमत जानकर होस उड़ जाएगा, इस दिन होगा लॉन्च
क्या है Google Play Protect फीचर?
CyberDost ने हाल मैं ही अपने X अकाउंट मैं Android User के लिए जानकारी साझा की है, जिसमे उन्होंने फोन मैं ‘Google Play Protect’ को चालू करने के लिए कहा है। यह एंड्राइड फोन मैं खास सुरक्षा वाला फीचर है जो आपको द्वारा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किये गए Apps को चेक करता है की वह सुरक्षित हैं या नहीं।
ये न सिर्फ Google Play Store से डाउनलोड किए गए फाइल को चेक करता है। बल्कि, दूसरे सोर्स से की कई डाउनलोड Apps को भी यह चेक करता है। अगर कभी आपने गलती से ऐसे Apps को डाउनलोड कर लिया जो आपके लिए खतरनाक है तो Google Play Protect उस Apps को आपके फोन से हटा भी सकता है। इससे आपका फोन और आप हमेशा सुरक्षित रहेगा।
Google ने हाल मैं ही Play Protect को अपडेट किया है ताकि वो आपके पैसे की चोरी करने वालों से बेहतर सुरक्षा दे सके। इसलिए इस फीचर को आपको अपने फोन मैं तुंरत चालू कर लेना चाहिए। क्योंकि ये आपके फोन और आपकी निजी जानकारी दोनों को सुरक्षितर खने का काम करता है। ये न सिर्फ ऐप्स में छिपे खतरनाक प्रोग्राम और वायरस ढूंढता है, बल्कि चोरी के प्रयासों को भी रोक सकता है और गलती से बेकार ऐप्स को इंस्टॉल होने से बचाता है।
Google Play Protect फीचर को कैसे ऑन करे? Android User
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप इस फीचर को ऑन कर सकते है। याद रखे की अगर आप Android User है तभी आपको यह फीचर दिखाई देगा। क्योंकि प्ले स्टोर सिर्फ एंड्राइड फोन मैं होता है।
- सबसे पहले अपने फोन मैं गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे।
- उसके बाद ऊपर दै ओर, अपने प्रोफाइल आइकॉन (Profile Icon) पर क्लिक करे।
- अब आपको Play Protect को ढूंढना है और उसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।
- आखिर मैं, Apps को Play Protect से Scan करे और विकल्प को चालू कर दे।
अगर आप Step-by-Step गूगल प्ले प्रोटेक्ट फीचर को ऑन करना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे।
अगर आपको यहाँ पर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प पर शेयर करे ताकि आपके साथ अन्य लोग भी सेफ रह सके। ऐसे ही टेक से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।