AUS vs PAK, 18th World Cup 2023 Match: वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला Australia और Pakistan के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु मैं खेला गया। जहाँ ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना पाई। जवाब मैं पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना पाई। इस तरह पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप मैं दूसरी लगातार हार थी। वही AUS का यह दूसरा लगातर जीत था।
AUS vs PAK, 18th World Cup 2023 Match, Batting Innings
Australia Batting Innings
ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना पाई। टीम की ओर से डेविड वार्नर ने 124 गेंद मैं 14 चौके और 9 छक्के की सहायता से सबसे ज्यादा 163 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 108 गेंद मैं 10 चौके और 9 छक्के की मदद से 108 रन बनाए। वही, स्टोइनिस ने 24 गेंद मैं 21 रन और Josh Inglis ने 9 गेंद मैं 13 रन बनाए।
इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दो अंको तक नहीं पहुँच पाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम 50 ओवर मैं 367 रन का लक्ष्य पाकिस्तान टीम के सामने रखा।
Pakistan Batting Innings
अगर पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी की बात करे तो शुरुआत अच्छी हुई थी। टीम के ओर से इमाम उल हक़ ने 71 रन मैं 10 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। वही, अब्दुल्लाह शफीके ने 61 गेंद मैं 64 रन बनाए, जिसमे उनका 7 चौका और 2 छक्का शामिल है।
एक समय के लग रहा था पाकिस्तान की टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन जब मोहम्मद रिज़वान आउट हुए तो टीम की उम्मीद भी खत्म हो गई। उन्होंने 40 गेंद मैं 46 रन बनाए। सऊद शकील ने 31 गेंद मैं 30 रन बनाए, जिसमे उनका 5 चौका शामिल था।
ये भी पढ़े: Virat Kohli vs Sachin Tendulkar Centuries Record: बस एक कदम दूर और टूट जाएगा महान सचिन का यह रिकॉर्ड
AUS vs PAK, 18th World Cup 2023 Match, Bowling Innings
Pakistan Bowling Innings
शुरुआत मैं पाकिस्तान का गेंदबाजी की ख़राब रहा, उनको पहला विकेट लेने के लिए 33 ओवर तक का इंतजार करना पड़ा। तब तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 259 रन हो चुका था। टीम की ओर से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर मैं 54 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किया। वही, हरिस रउफ ने 8 ओवर मैं 83 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। यह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। इनके अलावा Usama Mir ने भी 9 ओवर मैं 82 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया।
Australia Bowling Innings
ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों को भी शुरुआत मैं विकेट लेने मैं थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन, उसके बाद पाकिस्तान का लगातार विकेट गिरता गया। ऑस्ट्रेलिया टीम के ओर से Adam Zampa ने 10 ओवर मैं 53 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इसके अलावा Pat Cummins ने 7.3 ओवर मैं 62 रन देकर 2 विकेट, Marcus Stoinis ने 5 ओवर मैं 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। मिचेल स्टार्क और Josh Hazlewood को एक-एक विकेट मिला।
World Cup 2023 Point Table
ऑस्ट्रेलिया टीम इस जीत के बाद 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल मैं चौथे नंबर पर पहुँच गई है। वही, पाकिस्तान टीम इस हार के बाद 4 अंक के साथ पांचवे नंबर पर है।
वही वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल मैं पहले नंबर पर NZ टीम और दूसरे नंबर पर इंडिया टीम है।
आपको क्या लगता है इस बार वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल तक कौन-कौन सी टीम पहुँच पाएगी। अपना जवाब हमें कमेंट करके बताए। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।