6 Best Crime Thriller Documentaries Web Series on Netflix in Hindi: यदि आप ऐसे वेब सीरीज की तलाश कर रहे जो आपके रातों की नींद उड़ा दे तो आज आपके लिए लेकर आए ऐसे 6 बेस्ट वेब सीरीज को आप वीकेंड मैं देखकर इसका लुप्त उठा सकते है। ये सभी वेब सीरीज आपको Netflix मैं देखने को मिलेगा। चलिए फिर जानते है आखिर वह कौन सा वेब सीरीज है जो आपके रातों की नींद उड़ाने वाला है।
6 Best Crime Thriller Documentaries Web Series in Hindi
- House of Secrets
- Indian Predator the Butcher of Delhi
- Mumbai Mafia
- The Hunt for Veerapaan
- Murder In A Courtroom: Indian Predator
- Indian Predator Beast of Bangalore
1. House of Secrets
6 बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट मैं सबसे पहले नंबर पर ‘House of Secrets‘ वेब सीरीज है जो की 2021 मैं Netflix पर रिलीज़ किया गया है। यह एक सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज। दरअसल, ये वेब सीरीज दिल्ली मैं हुई सच्ची घटना पर आधारित है। आज से कई साल पहले दिल्ली मैं एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी के फंदे मैं लटका पाया गया था, जो की बुराड़ी कांड से जाना जाता है।
आज तक यह सस्पेंस बना हुआ की आखिर उन लोगो ने एक साथ फांसी क्यों लगाया था। छानबीन होने के बाद पता चला की वह एक जादू टोना का असर था। लेकिन, लोगो को आज भी विश्वास नहीं होता है। अगर आप जानना चाहते है की आखिर उस दिन क्या हुआ था तो आपको ये वेब सीरीज देखना होगा।
2. Indian Predator the Butcher of Delhi
Best Crime Thriller Documentaries Web Series के लिस्ट मैं दूसरे नंबर पर ‘Indian Predator the Butcher of Delhi‘ वेब सीरीज है जो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। यह वेब देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। आपको यकीन नहीं होगा की कोई ऐसा क्यों कर सकता है। यह वेब सीरीज भी दिल्ली मैं हुई सच्ची घटना पर आधारित है।
इस वेब सीरीज मैं कुल 3 एपिसोड है। इसमें यह दिखाना गया है की कैसे एक इंसान लोगो की हत्या करके जेल के पास फेक कर चला आता है। अब यह कौन था और उसने ऐसा क्यों किया ये तो आपको यह वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
3. Mumbai Mafia
सस्पेंस क्राइम थ्रिलर डॉक्यूमेंटरीज के लिस्ट मैं तीसरे नंबर पर ‘Mumbai Mafia‘ वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज मैं 90 ईस्वी मैं हुई कहानी को दिखाया गया है। यह मुंबई मैं हुई घटना को दिखाता है की कैसे पहले मुंबई मैं अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा हुआ करता था। मुंबई मैं पहले माफिया का कब्ज़ा हुआ करता था। यहाँ तक की पुलिस भी उनसे डरती थी।
इस माफिया मैं सबसे बड़ा नाम दाऊद इब्राहिम का था। यदि आप दाऊद के काले कारनामे के बारे मैं जानना चाहते है तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए। यह वेब सीरीज आप Netflix पर देख सकते है।
4. The Hunt for Veerapaan
इस लिस्ट मैं चौथे नंबर पर ‘The Hunt for Veerapaan‘ वेब सीरीज है। यह Netflix की पॉपुलर वेब सीरीज मैं से एक है। इसमें Veerapaan अपराधी को पकड़ने की कहानी को दिखाया गया है। यह एक ऐसा खूंखार बदमाश था जिसमे एक नहीं कई गुनाह करने का केस दर्ज था। इस वेब सीरीज मैं Veerapaan के बारे मैं दिखाया गया है। इसके साथ यह भी दिखाया गया है की कैसे उसको पकड़ने मैं 20 साल का समय लगा। यदि आप भी जानना चाहते है की आखिर उसने क्या किया था तो आपको यह वेब सीरीज देखना होगा। यह आपको नेटफ्लिक्स पर मिलेगा।
5. Murder In A Courtroom: Indian Predator
Best Crime Thriller Documentaries Web Series के लिस्ट मैं पांचवे नंबर पर ‘Murder In A Courtroom Indian Predator‘ वेब सीरीज है। यह वेब सीरीज ‘अक्कू यादव (Akku Yadav)‘ की सच्ची कहानी पर आधारित है। अक्कू यादव को 100 महिलाओं ने कोर्ट मैं घुसकर उसे मार डाली थी। आप उन महिलाओं ने ऐसा क्यों किया, यह जानने के लिए आपको वेब सीरीज पूरा देखना होगा।
ये भी पढ़े: Sam Bahadur Teaser: फिर से URI जैसा ही घमाल करने आ रहे है विक्की
6. Indian Predator Beast of Bangalore
इस लिस्ट मैं आखिरी नंबर पर ‘Indian Predator Beast of Bangalore‘ है। इस वेब सीरीज मैं उमेश रेड्डी के बारे मैं दिखाया गया है जो की एक सीरियल किलर है। उसमे कई ऐसे कारनामे किए थे, जिसे देखकर आपका नींद उड़ जाएगा।
ये कुछ Best Crime Thriller Documentaries Web Series था जो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। आप इसमें से कौन सा वेब सीरीज देख चुके है, हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।