Best Horror Web Series 2024: अगर आप वीकेंड मैं वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे है पर समझ नहीं आ रहा है की कौन सा वेब सीरीज देखा जाए तो आज आपके लिए 8 बेस्ट हॉरर वेब सीरीज लेकर आए है, जिसे आप OTT पर एन्जॉय कर सकते है। इस Horror Web Series को देखने के बाद आपका रोंगटे खड़े हो जायेंगे। इन सभी वेब सीरीज मैं डर के साथ फूल ऑन एंटरटेनमेंट शामिल है। चलिए विस्तार से जानते है इस लिस्ट मैं कौन-कौन सा Horror Web Series शामिल है।
8 Best Horror Web Series 2024
यहाँ पर रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर वेब सीरीज की लिस्ट देख सकते है। आप यह सभी वेब सीरीज OTT पर देख सकते है।
1. Typewriter
OTT Platform – Netflix
सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित टाइपराइटर एक हॉरर वेब सीरीज है, जिसमे भूत शिकारियों के एक समूह की कहानी को दिखाया गया है। यह एक रहस्यमय पुराने विला की जांच करने का इरादा रखते हैं, जिससे काले रहस्य उजागर होते हैं। इस सीरीज में पालोमी घोष, पूरब कोहली, समीर कोचर लीड रोल में नजर आयेंगे। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
2. Betaal
OTT Platform – Netflix
बेस्ट हॉरर वेब सीरीज (Best Horror Web Series) की लिस्ट मैं पैट्रिक ग्राहम की बेताल वेब सीरीज शामिल है जो की एक हॉरर-थ्रिलर सीरीज है। इसमें दूरदराज के एक गांव की कहानी दिखाई गई है जो ब्रिटिश भारीतय सेना अधिकारी बेताल, उसकी जोबो रेडकोट की बटालियन और उनसे निपटने के लिए भेजे गए आधुनिक आतंकवाद विरोधी बल के लड़ाई को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज मैं विनीत कुमार सिंह, अहाना कुमरा, जितेंद्र जोशी लीड रोल मैं नजर आयेंगे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
3. The Midnight Club
OTT Platform – Netflix
साल 2022 मैं रिलीज़ की गई द मिडनाइट क्लब एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसे देखने के बाद आपका रोंगटे खड़े हो जायेंगे। इसमें एक ऐसा ट्रीटमेंट सेंटर है जहां पर कुछ ऐसे लोग रहते है, जिनको कुछ भयानक बीमारी हो जाती है और वे सब कुछ दिन मैं मरने वाले होते है। फिर उस ग्रुप मैं शामिल मिडनाइट क्लब के मेंबर डरावनी कहानी को लेकर आते है, जिसको देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। आगे कहानी मैं क्या होता है यह तो आपको देखने के बाद ही पता चल पाएगा। आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
4. Midnight Mass
OTT Platform – Netflix
इस लिस्ट मैं “मिडनाइट मास” वेब सीरीज का भी नाम शामिल है, जो की एक डरावनी हॉरर वेब सीरीज है। इसमें कहानी एक ऐसे आइलैंड की है जहां पर अजीबो-गरीब घटना होने लगती है, जिसको देखने के बाद आपका दिमाग हिलने वाला है। इसके पीछे के मिस्ट्री को जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज देखनी पड़ेगी। यह Hindi मैं नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े: Panchayat Season 3 Release Date: बहुत जल्द आने वाला है, फुलेरा के सचिव अभिषेक त्रिपाठी
5. Dracula
OTT Platform – Netflix
Best Horror Web Series की लिस्ट मैं “Dracula” सीरीज शामिल है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। यह तीन एपिसोड का मिनी वेब सीरीज है, जिसके देखने के बाद आपका रूह काप जाएगा। इसमें क्या दिखाया गया है और क्या कहानी है यह जानने से इस वेब सीरीज का मजा खराब हो जाएगा। इसलिए आप इस वेब सीरीज को देखे, तभी आपको मजा आएगा।
6. Kannamoochi
OTT Platform – Zee5
अविनाश हरिहरन द्वारा डायरेक्ट की गई, कन्नमूची एक तमिल हॉरर वेब सीरीज है, जिसमें शामना कासिम, अमज़थ, बेबी आराध्या श्री, श्वेता श्री जैसे कई महत्वपूर्ण कलाकार की भूमिकाएं देखने को मिलेगी। इस सीरीज मैं दिखाया गया है की एक अकेली मां, अपनी बहरी और गूंगी बेटी के साथ, बैंगलोर से चेन्नई आती है और एक अंधेरे अतीत वाले अपार्टमेंट में बस जाती है। एक परिवार की 20 साल पुरानी हत्या उसकी बेटी के लापता होने से कैसे जुड़ती है, यह मुख्य बात है। अब आगे क्या होता है इसका पता आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा। आप इस वेब सीरीज को जी5 पर देख सकते है।
7. Haunting of Bly Manor
OTT Platform – Netflix
इस लिस्ट मैं हॉलीवुड की दर्दनाक और डरावनी वेब सीरीज “Haunting of Bly Manor” शामिल है। जिसमे दो बच्चे होते है और उसके पालने के लिए एक महिला आती है। इसमें दिखाए गए ट्विस्ट काफी ही खतरनाक और भयानक है। आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख ले और आपको खुद पता चल जाएगा की इसमें कितना डरावनी दिखाया गया है।
8. Adhura
OTT Platform – Amazon Prime
अधूरा एक हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है। इस रोमांचक सीरीज की कहानी एक बोर्डिंग स्कूल के इर्द-गिर्द नजर आती है, जहां ऐसी-ऐसी घटनाओं होती है, जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। अनन्या बनर्जी और गौरव के चावला द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में इश्वाक सिंह, रसिका दुग्गल, श्रेणिक अरोड़ा और राहुल देव प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आप इस वेब सीरीज़ को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते है।
आपको इसमें से कौन है हॉरर वेब सीरीज पसंद आया, कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।