Best Idea: अगर मैं आपसे पूछता हूँ की क्या आप करोड़पति बनना चाहते है तो आपका जवाब बिल्कुल हां होगा। दरअसल, आप नहीं बल्कि इस देश का हर कोई अमीर बनना चाहता है। लेकिन, आज के समय इस भाग-दौड़ भरी मैं जिंदगी मैं अमीर बनना आसान बात नहीं है। अभी के सभी देश मैं बेरोजगारी स्तर तेजी से बढ़ रहा है। अमीर ओर अमीर बनता जा रहा है और गरीब ओर गरीब बनता जा रहा है। एक प्राइवेट जॉब करने वाले की जिंदगी पैसा कमा कर खाने और परिवार चलाने मैं निकल जाता है।
अगर एक प्राइवेट जॉब करने वाला यह सोचे की वह काम करके परिवार भी चला ले ओर कुछ पैसा भी बचा ले तो यह बहुत ही मुश्किल से हो पाता है। इसलिए आज आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ, जिससे आप हर महीने 5000 रूपये निवेश करके अच्छा खासा पैसा सेविंग करके रख सकते है। ताकि आपको बुढ़ापा या आपके बच्चो को कभी पैसे के लिए किसी से उधार न लेना पड़े।
करोड़पति बनाना आसान है
जब बात आती है करोड़पति बनने की तो यह सिर्फ वही सोच सकते है जिनके पास बड़ा बिजनेस है। एक मिडिल क्लास परिवार इसके बारे मैं तो कभी सोचता भी नहीं है। पर ऐसा नहीं है। आज जो करोड़पति है वह भी कभी पैसे के लिए सोचता होगा। उसकी मेहनत और किस्मत से वह करोड़पति बना होगा।
अगर आप भी अमीर या करोड़पति बनना चाहते है तो आप भी छोटो-छोटी राशि जोड़कर रखते है तो आप भी इस लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। ऐसा कुछ अगर आप करना चाहते है तो आज का Best Idea आपके लिए के वरदान साबित हो सकता है। नया साल आने वाला है ऐसे मैं आपको एक संकल्प लेना होना की आपको हर महीने 5000 रूपये बचाना है। आप कुछ भी काम करते हो आपको हर महीने किसी भी तरह 5000 हजार राशि को जमा करना है। अब अगर आप ऐसा करते है तो चलिए वह भी जान लेते है की आप कितने दिन मैं करोड़पति बन सकते है।
ये भी पढ़े: Profitable Business Idea: मार्केट में धूम मचा रहा है ये बिजनेस, 90% तक है प्रॉफिट, होगा जबरदस्त कमाई
5000 रूपये निवेश से करे शुरुआत
जब आप किसी काम को करने का संकल्प ले लेते है और पूरी जूनून के साथ उस काम को करते है तो उस काम को पूरा होने मैं कोई नहीं रोक सकता है। वैसे, ही अगर आप हर महीने 5000 रूपये सेविंग करने का सोच ले तो वह भी आसानी से पूरा हो जाएगा। अब सवाल है, यह राशि आप कहा जमा करे। तो आज के समय मैं हर कोई बैंक मैं पैसा ना रखने के बजाय म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) मैं पैसा निवेश करना सही समझते है। क्योंकि SIP म्यूचुअल फंड में ही पैसा निवेश करके कम समय मैं अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है।
यदि आप हर महीने म्यूचुअल फंड में 5000 रुपये SIP करेंगे, और अगर उसपर सालाना 15% रिटर्न मिलता है तो 22 साल के बाद आप करोड़पति बन जाएंगे। 22 साल के बाद आपके पास लगभग 1.03 करोड़ रुपये होंगे। जबकि इन 22 साल में आप कुल 13.20 लाख रुपये जमा करेंगे।
ये भी पढ़े: E-Book Business Idea: पढ़ लिखकर बेरोजगार रहने से अच्छा है, 30 हजार महीना कमाए, इस काम से
अमीर बनने का यह Best Idea है
अभी के समय मैं ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) SIP मैं पैसा निवेश करना चाहते है, क्योंकि ऐसा करने से ही वह कम समय मैं अपना पैसा डबल से ज्यादा कर सकते है। अगर आप हर महीने 5000 रूपये म्यूचुअल फंड मैं निवेश करते है और यदि सालाना रिटर्न 17 फीसदी मिल जाता है तो फिर 5000 रुपये मंथली निवेश पर आप म्यूचुअल फंड से 20 साल में ही 1.01 करोड़ रुपये जमा कर सकते है। अगर आप साल 2024 से अगर आप 5000 रुपये महीने की SIP करते हैं तो साल 2044 में आप महज 1 करोड़ रुपये के मालिक हो जाएंगे।
अगर आपको महीने की कमाई 25 से 30 हजार रूपये है तो आप हर महीने 5000 रूपये SIP (एसआईपी) मैं जमा कर सकते है। तो है न बेस्ट आईडिया करोड़पति बनने का।
Disclaimer: ताजा खबर 247 किसी को म्यूचुअल फंड को सलाह नहीं देता है। म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें।
आपको यह Best Idea कैसा लगा। क्या आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते है। कमेंट करके बताए। ऐसी ही Best Money Making Idea के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।