5 Best Sci Fi Shows on Netflix: अगर आप नेटफ्लिक्स पर बेस्ट Sci-Fi के बारे मैं सर्च करे रहे है तो आप सही जगह पर आ गए है। आज आपको ऐसे पांच बेस्ट Sci-Fi शो के बारे मैं बताने वाले है, जिसको देखने के बारे आपको दिमाग हो जाएगा। आपको जब भी समय मिलता है आप इस शो को अकेले या अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकते है। यह सभी सीरीज आपको Netflix पर मिल जाएगा। चलिए भी देखते है इस लिस्ट मैं कौन-कौन सा सीरीज शामिल है।
5 Best Sci Fi Shows on Netflix
यहाँ पर वे सभी शो के लिस्ट देख सकते है जो आपको Netflix पर मिल जाएगा।
Position | Sci-Fi Shows Name | Genre |
---|---|---|
1 | Stranger Things | Drama, Fantasy & Horror |
2 | Alice in Borderland | Action, Drama & Mistry |
3 | Lost in Space | Adventure, Drama & Family |
4 | The Witcher | Action, Adventure & Drama |
5 | Love, Death & Robots | Animation, Short & Action |
#1 Stranger Things
Best Sci Fi Shows के लिस्ट मैं सबसे पहले नंबर पर ‘Stranger Things’ सीरीज है। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाने वाला है। इसमें आपको ड्रामा, फैंटसी के साथ हॉरर सीन देखने को मिलने वाला है। इसका अभी तक 4 Season रिलीज़ हो चूका है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह सीरीज कितना खतरनाक होने वाला है। इसमें आपको कुछ बच्चो के कहानी देखने को मिलेगी। IMDb पर सीरीज को 8.7 रेटिंग मिला है। अगर आपके पास समय है और कुछ अगल Sci Fi शो देखना चाहते है तो आप इस वेब सीरीज को जरूर देखे। आप इसको Netflix पर देख सकते है।
ये भी पढ़े: Top 4 Best Free Movie Download Bollywood Sites in Hindi [2024]
#2 Alice in Borderland
इस लिस्ट मैं दूसरे नंबर पर ‘Alice in Borderland’ वेब सीरीज शामिल है। यह एक एक्शन, ड्रामा और मिस्ट्री वेब सीरीज है जो आप Netflix पर देख सकते है। इस सीरीज मैं आपको यह देखने को मिलेगा की कैसे कुछ दोस्त रहने के लिए खतरनाक गेम खेलते है। इसका अभी तक दो सीजन रिलीज़ किया गया है। इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है। आप इस सीरीज को भी देख सकते है। IMDb पर इसको 7.7 रेटिंग मिला है।
#3 Lost in Space
अगर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ा वेब सीरीज देखना पसंद है तो आपको Netflix पर ‘Lost in Space‘ वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए। इसका तीन सीजन अब तक रिलीज़ हो चूका है और दर्शको को यह सीरीज बहुत पसंद आया है। यह शो आपको Netflix पर हिंदी भाषा मैं मिल जाएगा। यह एक एडवेंचर, ड्रामा और फॅमिली सीरीज है। आप इसका एक पार्ट देख लेंगे तो आपका दिमाग हिल जाने वाला है। अगर आपके वीकेंड मैं कोई सीरीज देखन चाहते है तो इस Sci Fi Show को देख सकते है।
ये भी पढ़े: Movies Release January 2024 List – Bollywood, Hollywood
#4 The Witcher
अगर आपने यह वेब सीरीज नहीं देखा है तो कुछ नहीं देखा है। इस शो मैं एक्शन, एडवेंचर से लेकर ड्रामा सबकुछ है। इसका अभी तक तीन सीजन रिलीज़ हो चूका है जो दर्शको को बहुत ज्यादा पसंद आया है। यह शो आप Netflix पर हिंदी मैं देख सकते है। इसमें एक्टर हेनरी काविल जो की गेराल्ट का रोल कर रहे है। अगर आप Best Sci Fi Show देखना चाहते है तो इसे के बार जरूर देखे।
#5 Love, Death & Robots
अगर आपको साइंस फिक्शन, फैंटसी, हॉरर और कॉमेडी सबकुछ एक वेब सीरीज मैं देखना है तो आपको यह शो देखना चाहिए। यह आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी मैं देख सकते है। इसका अभी तक तीन सीजन रिलीज़ हो चूका है। लव, डेथ और रोबोट शो को IMDb पर 8.4 रेटिंग दिया गया है।
ये 5 Best Sci Fi Shows on Netflix था जिसे आप वीकेंड या जब भी समय मिलता है तो देख सकते है। अगर आपने इसमें कोई सीरीज देखा है तो कमेंट करके बताए। ऐसी ही मनोरंजन से जुड़ी खबर के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।