Business Ideas Under 2000 Rupees in Hindi: क्या आप बिजनेस शुरू करना चाहते है पर ज्यादा पैसे नहीं होने की वजह से समझ नहीं पा रहे है की कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए, तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आज आपके लिए हम कुछ ऐसे Business Ideas in Hindi लेकर आए है। जिसको आप मजह 2000 रूपये मैं शुरू कर सकते है। चलिए फिर जानते है उस बिजनेस आइडियाज के बारे मैं।
Business Ideas Under 2000 Rupees in Hindi
बिजनेस आईडिया के बारे मैं जानने से पहले आपको बताना चाहता हूँ की यदि आप मैं बिजनेस करने का जूनून है तो ही आप बिजनेस कर सकते है। यदि आप यह सोचेंगे की यह छोटा बिजनेस है, इसे हम कैसे कर सकते है। तो आप जीवन मैं कभी भी कोई Business नहीं कर पायेंगे। इसलिए इस सोच को अपने मन से निकाल दे।
यहाँ पर आपको मैं कुछ ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ, जो ज्यादा बड़ा नहीं है पर इस बिजनेस से आप महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है।
Topic | Business Ideas Under 2000 Rupees |
Business Ideas | Fast Food Business, Tea Stall Business |
Investment | 2000 Rupees |
Monthly Income | 30 to 40 thousands |
Category | Business |
Fast Food का बिजनेस शुरू करके महीने का मोटा कमाई करे
भारत मैं आज के समय अगर कोई बिजनेस तेजी से फैला है तो वह है Fast Food Business. इस बिजनेस मैं आप कई तरह के बिजनेस कर सकते है जैसे बर्गर का बिजनेस, गोलगप्पा का बिजनेस, चाट का बिजनेस, mamos का बिजनेस इत्यादि।
लेकिन अगर बात करे 2000 रूपये मैं कौन सा बिजनेस शुरू हो सकता है तो आप Panipuri का बिजनेस शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: Online Business Ideas: घर मैं बेरोजगार बैठने से अच्छा है ये ऑनलाइन बिजनेस, महीने का मोटी कमाई करे
#1. 2000 रूपये मैं गोलगप्पा का बिजनेस कैसे शुरू करे?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ठेले की जरुरत पड़ेगी, जो आप रेंट मैं ले सकते है। उसके अलावा आपको एक पानी पूरी बनाने की सामग्री लेनी होगी जो आपको 1000 रूपये तक मैं मिल जाएगा। आपको सामग्री बस एक दिन का ही लेना। आपको पानी पूरी का पानी रखने के लिए भी बर्तन चाहिए होगा। अगर आपके घर पर है तो सही है नहीं तो आप मार्किट से खरीद सकते है। आपको 2000 रूपये तक मैं सामग्री लेना।
उसके बाद आपको Panipuri का ठेला उस स्थान पर लगाना है जहाँ पर लोगो का ज्यादा भीड़ हो। आप इस बिजनेस से रोजाना 1000 रूपये तक कमा सकते है। इस तरह आप महीने का 30 हजार रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
#2. दो हजार रूपये मैं मोमो का बिजनेस शुरू करे?
Business Ideas Under 2000 Rupees के लिस्ट मैं दूसरा बिजनेस है मोमो का बिजनेस। 2000 रूपये मैं आप मोमो (Momo) का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बस मोमो बनाने वाला बर्तन की जरूरत होगी। इसके साथ आपको गैस चूल्हा की भी जरूरत होगी। इसके लिए आप छोटा वाला सिलिंडर ले सकते है।
उसके बाद आपको जरूरत होगी मोमो बनाने की सामग्री की। जो आप एक दिन का 500 रूपये मैं खरीद सकते है। उसके बाद आपको ऐसे जगह अपना Momo Ka Stall लगाना है जहाँ पर लोगो की भीड़ ज्यादा हो। आप मॉल के आस-पास अपना स्टॉल लगा सकते है। इस तरह आप 2000 रूपये मैं फास्ट फ़ूड का बिजनेस शुरू कर सकते है।
Tea Stall का बिजनेस शुरू करके महीने का लाखो रूपये कमाए
Business Ideas Under 2000 Rupees के लिस्ट मैं सबसे अच्छा बिजनेस है चाय का बिजनेस, जिसे कोई भी व्यक्ति कही भी और कम पूँजी मैं शुरू कर सकता है। यदि आपके पास सिर्फ 2000 रूपये है तो आप इस बिजनेस को इतने रूपये मैं ही शुरू कर सकते है। आज के कई ऐसे लोग है सिर्फ चाय का बिजनेस करके करोड़ो रूपये कमा रहे है जैसे ‘MBA Chai Wala’ और ‘Chai Sutta Bar’ है। इन्होने अपना बिजनेस रोड साइड से शुरू किया और आज के समय लोग इसकी franchise ले रहे है।
2000 रूपये मैं चाय का बिजनेस कैसे शुरू करे?
शुरुआत मैं आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक टेबल, चाय बनाने का सामान, चीनी, चाय पत्ती, और चाय कप की जरूरत होगी। यह पूरी सामग्री आप 2000 रूपये मैं खरीद सकते है। आप इस बिजनेस को कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, मॉल के आस पास शुरू कर सकते है। शुरुआत मैं आप कम से कम 200 कप चाय बेचे। यदि आप 10 रूपये कप चाय बेचते है तो एक दिन का आपका 2000 रूपये की कमाई होगी।
यदि, महीने की बात करे तो आप इस तरह 60 हजार रूपये महीने मैं कमाई कर लेंगे। धीर-धीरे आप इस बिजनेस को बड़ा सकते है।
ये कुछ बिजनेस था जो आप 2000 रूपये मैं शुरू कर सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते है। अगर इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।