Daryl Mitchell IPL 2024 Team: आईपीएल 2024 ऑक्शन दुबई मैं आयोजित किया गया है। जहां पर कई खिलाड़ियों की जेब रकम से भरी तो किसी का जेब खाली रह गया। इस बार आईपीएल ऑक्शन मैं अगर किसी का जेब भरा है तो वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क है, जिनपर आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा बोली लगी। कोलकाता ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा।
नूज़ीलैण्ड टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेरिल मिचेल इस बार आईपीएल के सबसे बेस्ट टीम मैं शामिल हुए है। चलिए विस्तार से जानते है उनको किस टीम ने कितने करोड़ मैं खरीदा है।
Daryl Mitchell IPL 2024 Team
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल जिनका आईपीएल 2024 ऑक्शन मैं बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था। उन पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई। इसके बाद पंजाब किंग्स ने बोली लगानी शुरू की। इसके बाद सीएसके ने बोली लगानी शुरू कर दी। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारते हुए डेरिल मिशेल को खरीद लिया। सीएसके टीम ने मिशेल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा।
डेरिल मिशेल आईपीएल मैं अबतक सिर्फ 2 मैच खेले है। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मैं रुख दिखा सकते है। अब CSK इस खिलाड़ी का इस्तेमाल कैसे करती है तो आईपीएल शुरू होने पर ही चलेगा।
Daryl Mitchell T20I Batting Career
अगर डेरिल मिचेल की टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करे तो वह अभीतक 56 मैच खेले है, जिसमे 137.23 की स्ट्राइक रेट से 1069 रन बनाए है। जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन का रहा है। इसके अलावा उनके नाम 5 अर्धशतक है। जब भी इनको मौका मिलता है ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है।
Daryl Mitchell T20I Bowling Career
डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते है। इन्होने टी20 इंटरनेशनल करियर मैं 56 मैच मैं 10 इन्निंग्स मैं गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए है। इनको अभी ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है।
CSK ने इन खिलाड़ी को भी किया शामिल
डेरिल मिशेल के अलावा CSK ने इन खिलाड़ियों को भी अपने टीम मैं शामिल किया, जिसमे नूज़ीलैण्ड टीम के रचिन रविंद्र जिनको 1.80 करोड़ मैं खरीदा। भारतीय टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, जिनको CSK ने 4 करोड़ रूपये मैं खरीदा। इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को भी 8.40 करोड़ में खरीदा और अपने टीम मैं शामिल किया। फिलहाल आईपीएल का ऑक्शन चल रहा है तो अगर आगे CSK किसी ओर खिलाड़ी को टीम मैं शामिल करती है तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।
आपको क्या लगता है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने Daryl Mitchel को अपने टीम मैं शामिल करके अच्छा किया, अपना जवाब हमें नीचे कमेंट मैं दे। ऐसी ही खेल जगत से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।