Doms Industries IPO in Hindi: यदि आप आईपीओ मैं पैसा निवेश करना चाहते है तो आपके लिए 13 दिसंबर को डॉम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ ओपन हो रहा है, जिसमे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। कुछ दिन मैं ही इस आईपीओ का शेयर मैं उछाल देखा गया है। निवेशकों के सबसे अच्छी खबर यह है की यह आईपीओ ग्रे मार्किट मैं 500 रूपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है। अगर आप Doms Industries IPO मैं पैसा निवेश करना चाहते है तो आप 15 दिसंबर तक इसमें दाव लगा पायेंगे। आपके जानकारी के लिए बता दे की इसका प्राइस बैंड 750 रुपये से 790 रुपये रखा गया है।
Doms Industries IPO GMP
अगर आप आईपीओ मैं पैसा निवेश करना चाहते है तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है। दरअसल, स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries IPO) के आईपीओ ने ग्रे मार्केट मैं धमाल मचा रखा है। टॉप शेयर मार्किट की रिपोर्ट के अनुसार डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 480 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब कंपनी की लिस्टिंग 1273 रूपये के लेवल पर हो सकता है।
देखा जाए तो, अगर ऐसा होता है तो निवेशकों की लॉटरी लगनी वाली है। इस लिस्टिंग पर निवेशकों को 61% से अधिक का फायदा हो सकता है। अगर Doms Industries IPO GMP की बात करे तो कंपनी के GMP मैं 98 रूपये की Increment देखने को मिला है।
क्या है Doms Industries IPO का लॉट साइज?
यदि Doms Industries IPO के लॉट साइज की बात करे तो यह 18 शेयर का था। जिसके कारण रिटेल निवेशक को कम से कम 14,220 रूपये का दांव लगाना होगा। वही, अधिक से अधिक कोई निवेशक 14 लॉट पर दांव लगा सकते है। अगर आप एक कर्मचारी है तो आपके लिए अच्छी बात यह है की कंपनी के एक शेयर पर 75 रूपये का डिस्काउंट दिया गया है।
Doms Industries IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 18 दिसंबर को शेयर अलॉट किया जाएगा। वही, शेयर बाजार (Share Bazar) मैं कंपनी की लिस्टिंग 20 दिसंबर को हो सकता है। आपके जानकारी के लिए बता दे की, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई मैं होगी।
कितना बड़ा है Doms Industries IPO?
अगर Doms Industries IPO की साइज की बात करे तो यह 1,200 करोड़ रूपये का है। इसमें ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू दोनों शामिल हैं. प्रस्तावित आईपीओ में 350 करोड़ रुपये मूल्य के 0.44 करोड़ शेयरों का ताजा अंक होगा। इसके साथ ही आईपीओ में बिक्री पेशकश के जरिए प्रमोटर और मौजूदा निवेशक 850 करोड़ रुपये मूल्य के 1.08 करोड़ शेयर बेचेंगे।
Disclaimer: Taaza Khabar 247 किसी भी आईपीओ पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है, इसलिए आईपीओ मैं निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।
आपको क्या लगता है Doms Industries IPO मैं फायदा मिल पाएगा की नहीं, क्या आप इसमें निवेश करने का प्लान बना रहे है। कमेंट करके बताए। ऐसे ही फाइनेंस जानकारी के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे। आप हमारे व्हाट्सप्प चैनल या टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है।