Energizer P28K 28000mAh Battery Smartphone: भारतीय बाजार मैं आपको 5000mAh से 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन मिल जाएगा। लेकिन जब बात आती है 28,000mAh बैटरी वाला फोन तो मार्किट मैं अभी कोई ऐसी कंपनी नहीं है जो इतना पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेकिन, अब यह बहुत जल्द होने वाला है, क्योंकि Energizer ब्रांड अब दुनिया का पहला 28000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करने जा रही है। चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के बारे मैं।
ये है दुनिया का पहला 28000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
मार्किट मैं कई ऐसे स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो फोन बनाती है। लेकिन, अभी तक ऐसा कोई कंपनी नहीं है जो 28000mAh बैटरी वाला फोन बना पाई हो। लेकिन, निया की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनियों में से एक Energizer की ओर से यह होने वाला है। इसकी ब्रैंडिंग वाले स्मार्टफोन्स Avenir Telecom कंपनी ने अपने X प्लेटफार्म पर नए फोन की लॉन्चिग के बारे मैं जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट मैं बताया है की MWC 2024 के दौरान बार्सिलोना में फोन की झलक देखने को मिलने वाली है।
इस डिवाइस का नाम Energizer P28K रखा गया है जो की एक रग्ड स्मार्टफोन होगा और बेहद मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ मार्केट मैं पेश किया जाएगा। आपके जानकारी के लिए बता दे की मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 का आयोजन बार्सिलोना में होने जा रहा है। जहां पर बहुत सारी इनोवेटिव प्रोडक्ट्स (Innovative Product) देखने को मिलेंगे। यह इवेंट 26 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा।
ये भी पढ़े: Itel ने लॉन्च किया 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला दो सस्ता फोन, कीमत 10,000 से भी कम
Energizer P28K Smartphone का फीचर्स
फिलहाल कंपनी इस फोन के बारे मैं सारी फीचर्स की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट और X प्लेटफार्म पर शेयर की गई पोस्ट के आधार पर, इस फोन मैं 28000mAh बैटरी के अलावा 6.78 इंच का बड़ा फुल HD डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ इसके बैक साइड मैं 60MP का प्राइमरी कैमरा और 20MP+20MP के बाकी दो सेंसर्स मिलेंगे। इसके रियर साइड मैं सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कालिंग के लिए 6MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। बाकी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी MWC 2024 के बाद ही मिल पाएगा।
आपको क्या लगता है इस फोन को मार्किट मैं लोग पसंद करंगे। क्या भारत मैं यह फोन लॉन्च होगी तो लोग इसे खरीदेंगे। अपना राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स मैं लिखकर बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।