Happy Propose Day 2024: फरवरी का महीना उन कपल के लिए बेहतरीन होता है जो वैलेंटाइन डे का इंतजार करते है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक का दिन उनके लिए खास होता है। हर दिन वह यह प्लान करते है की अपने पार्टनर को खुश करने के लिए क्या-क्या करे। रोज डे बाद 8 फरवरी का दिन प्रोपोज़ डे मनाने का आता है। अगर आप अपने चाहने वालो को प्रोपोज़ डे की Wishes, इमेज, कोट्स शेयर करना चाहते है तो आज आपको इस आर्टिकल मैं सुंदर सा फोटो मिलने वाला है, जिसे आप अपने दिल के करीबी को शेयर कर सकते है, ताकि उनको यह दिन हमेशा याद रहे।
हैप्पी प्रपोज डे विशेज इन हिंदी (Happy Propose Day Wishes in Hindi)
हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे शुरू हो जाता। है सबसे पहला दिन रोज डे का होता है। इसके बाद प्रोपोज़ डे की बारी आती है, जिसमे कपल एक दूसरे से प्रोपोज़ करते है। अगर आप भी अपने दिल के करीबी को हैप्पी प्रोपोज़ डे Wishes के कुछ कहना चाहते है तो आप यहाँ से आप इस Wishes को कॉपी करके अपने फेसबुक, और सोशल मीडिया मैं शेयर कर सकते है।
- इस प्रपोज डे मैं चाहता हूं कि मैं तुम्हारी हर हंसी का कारण बन सकूं
तुम्हारे आंसुओं को न बहने देने का भी कारण बन सकूं
मेरा हर दिन तुम्हारे साथ खुशी-खुशी इस तरह गुजर जाए, जैसे दिन और रात
यही मेरी दिल से ख्वाहिश है और मेरी आरजू है। Happy Propose Day!
2. आसमां में जिस तरह सितारे चमकते हैं,
उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो।
तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो…
प्रपोज डे की शुभकामनाएं!
- तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो
इस पल को मैं हमेशा के लिए याद रखना चाहती हूं
तेरे सारे दुख मेरे, मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।
हैप्पी प्रपोज डे!
- जैसे ही आप प्रपोज डे में कदम रखें,
याद रखें कि प्यार सबसे खूबसूरत रोमांच है।
आपके प्रस्ताव को जोरदार ‘हां’ के साथ स्वीकार किया जाए और आपकी साथ की यात्रा असीम आनंद से भरी हो।
हैप्पी प्रपोज डे!
- हैप्पी प्रपोज़ डे 2024!
आज, एक पल निकालकर एक-दूसरे से हमेशा के लिए प्यार,
हंसी और साथ के अंतहीन पलों से भरा वादा करें,
यहाँ आपकी आगे की खूबसूरत यात्रा है!
हैप्पी प्रपोज डे शायरी (Happy Propose Day Shayari)
- मेरा दिल सिर्फ तेरे लिए है मचलता,
हर रोज है गिरता और संभलता।
तुमने जब से किया है इस पर कब्जा,
यह रोज सिर्फ तुम्हारे लिए है धड़कता। - मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे। - तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो।
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो। - मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,
हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
इतना क्यों तू मुझे सताती है,
प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है। - एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है।
हैप्पी प्रपोज डे।
हैप्पी प्रपोज डे मैसेज इन हिंदी (Happy Propose Day Message in Hindi)
- तेरे लिए इतनी मोहब्बत ❤️ जितना नीला ये आसमां,
तू ही मेरी गीता और तू ही मेरी कुरान।
हैप्पी प्रपोज डे!😘 - तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितनी काजी के लिए कुरान,
तू मेरे दिल ❤️ के इस हाल से न रह जाना अनजान।
आज अपने दिल 💘 की बात का कर रहा हूं ऐलान,
बस इक तू ही है मेरी जान। - चुपके-चुपके आंखें तेरा दीदार कर बैठीं,
धीरे-धीरे निगाहें भी दिल 💓 के हाल का इजहार कर बैठीं।
लाख माना किया सहेलियों ने फिर भी ये गलती कर बैठी,
बस में नहीं था दिल, इसलिए तूझे दे बैठी।
हैप्पी प्रपोज डे!👩❤️👩 - मेरे ख्वाबों में तू है, मेरी इबादतों में तू है
मेरे ख्यालों में तू है, मेरी इरादों में तू है।
मैं जहां भी देखूं वहां तू ही तू है।
हां, मुझे जिससे प्यार है, वो भी तू है।
लव यू! - मैं इक झील हूं, तू है झरना,
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना।
हैप्पी प्रपोज डे कोट्स इन हिंदी (Happy Propose Day Quotes in Hindi)
- तू रफ है, तू टफ है,
मेरे लिए तू इनफ है।
मैं तुझे हूं चाहती,
क्योंकि, मेरे लिए तू सब कुछ है। - सोचती हूं, तुम्हारे बारे में सुबह शाम,
बस इस दिन का है इंतजार, कब आएगा तेरी जुबां पर मेरा नाम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे! - दास्तां-ए-कलम की जुबानी,
लिखूंगी हमारी प्रेम कहानी।
जिसमें तुझसे शुरू होगी,
और तुझमें खत्म होगी मेरी प्रेम कहानी। - तेरे इश्क में हो गई मैं दीवानी,
आंखों से हर दम बहता है पानी।
इस वैलेंटाइन करते हैं शुरू एक नई प्यार की कहानी,
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी। - ये पल सपना-सा लग रहा है,
हर कोई अपना-सा लग रहा है।
सब तेरे इश्क़ का असर है,
जो मेरे सिर पर चढ़ा है। - तुझे कितना चाहते हैं हम,
कैसे बताए हर बार शरमा जाते हैं हम।
उम्मीद करते है की आपको Propose Day 2024 Wishes, Message, Shayari & Quotes पसंद आई होगी। आप इन सभी संदेशों और शायरी को अपने चाहने वालो को भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है। आप इस लेख को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है। अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें ताजा खबर 247 से।