Happy Saraswati Puja 2024 Wishes In Hindi: नई साल की शुरुआत होने के बाद बसंत पंचमी का पहला उत्सव आता है, जिसे हिन्दू धर्म के लोग धूम-धाम से मनाते है। बसंत पंचमी मैं ही ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है और इस उत्सव को लोग धूम-धाम से मनाते है। यह उत्सव आपको बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे शहरो मैं ज्यादातर मनाते है। माँ सरस्वती को ज्ञान और विधा की देवी है और लोगो का मानना है की इस दिन से शिक्षा का शुरू करना शुभ माना जाता है।
भारत के कई शहरो मैं लोग माँ सरस्वती की मूर्ति लेकर उनकी पूजा करते है। कई जगहों पर मेला का भी आयोजन किया जाता है। इस दिन लोग सुबह होते है Happy Saraswati Puja का मैसेज भेजने लगते है। अगर आप भी अपने दोस्तों को Happy Saraswati Puja 2024 का Wishes भेजना चाहते है तो आपको यहाँ पर यहाँ से आप हैप्पी सरस्वती पूजा का मैसेज कॉपी करके भेज सकते है।
Happy Saraswati Puja 2024 Wishes In Hindi
अगर आप अपने प्रिय दोस्तों को Happy Saraswati Puja Message, Happy Saraswati Puja Wishes या Happy Saraswati Puja SMS भेजना चाहते है, तो यहाँ पर कुछ अच्छी मैसेज लिखे हुए है जिसको आप कॉपी करके भेज सकते है या फिर अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते है।
- किताब का साथ हो, पेन हाथ पर हो,
कॉपियां पास हो, पढ़ाई दिन-रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा साथ हो।
Happy Saraswati Puja 2024
- सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाएगा खुशियां का भंडार,
मां सरस्वती विराजें आपके द्वार,
यही है मेरी शुभकामनाएं।
Happy Saraswati Puja 2024
- विद्या दायिनी, हंस वाहिनी,
मां भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष,
देवी कृपा कर, हे मैया दे अपना आशीष,
सदा रहे अनुकम्पा तेरी, रहे सदा प्रविश।
Happy Saraswati Puja 2024
- शत-शत नमन है आपको, हे शारदे माँ,
अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ,
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ।
Happy Saraswati Puja 2024
- ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
संस्कार की देवी माँ सरस्वती है,
चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है।
Happy Saraswati Puja 2024
Happy Saraswati Puja 2024 SMS In Hindi
वीणापाणि मां मुझको, दे दो यह वरदान।
कलम सृजन जब भी करे, करे लक्ष्य संधान।।
हे वाणी वरदायिनी, करिए हृदय निवास।
नवल सृजन की कामना, यही सृजन की आस।।
सरस्वती के नाम से, कलुष भाव हो अंत।
शब्द सृजन होवे सरस, रसना हो रसवंत।।
मात शारदा उर बसो, धरकर सम्यक रूप।
सत्य सृजन करता रहूं, लेकर भाव अनूप।।
कहा जाता है कि इस दिन अच्छे मन से मां सरस्वती की पूजा करने से अखंड ज्ञान की प्राप्ति होती है और उन्हें जीवन मैं सफल इंसान बनने से कोई नहीं रोक सकता है। ऐसा माना जाता है की इस दिन प्रात:काल स्नानादि से निवृत्त होने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें और इसके बाद एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें, फिर पीले वस्त्र, पीले फूल, पीली मिठाई, हल्दी-चंदन, पीले अक्षत अर्पित करके उनकी पूजा करे। पूजन के दौरान मां सरस्वती के मंत्रों का जप करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है।
यदि आपको Happy Saraswati Puja 2024 Wishes, SMS In Hindi अच्छा लगा होता तो आप इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ भी जुड़ सकते है।
ये भी पढ़े: Btech Paani Puri Wali कौन है? जानिए उनके जीवनी के बारे मैं
Image Credit – File Image