Honda Electric Scooter SC e: जब से इलेक्ट्रिक स्कूटर का दौर शुरू हुआ है तब से हरेक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एक नए अवतार मैं इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। इसी बीच जापान मैं हुए मोबिलिटी शो मैं कई इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी ने भविष्य मैं आने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित किया। उनमे से एक हौंडा कंपनी भी थी जिसने SC e (एससी ई) इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटा दिया है।
जापान के ऑटो निर्माता कंपनी बैटरी से चलने वाली वाहनों को तेजी से विकसित कर रहा है। जब से हौंडा कंपनी का ये इलेक्ट्रिक सामने आया है तब से यह सुर्खियों मैं बना हुआ है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर बात क्या है।
Honda Electric Scooter SC e: Look
हौंडा कंपनी ने एससी ई के बारे मैं पुष्टि की है, हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है की वह इस स्कूटर को लॉन्च करंगे या उस पर जल्द काम करेंगे, क्योंकि यह कॉन्सेप्ट सिर्फ एक प्रोटोटाइप है। इस स्कूटर का लुक देखे तो वह एक्टिवा से मिलता जुलता है। इसके आगे और पीछे का लुक उससे कुछ-कुछ मिलता जुलता है। इसके सीट मैं थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके फ्रंट मैं जो लाइट लगाया गया है वह इस स्कूटर के लुक को ओर ज्यादा बढ़ा रहा है।
अगर इस स्कूटर के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो यह ईएम 1ई स्कूटर से मिलता जुलता है, जो की वर्त्तमान मैं यूरोप मैं उसकी बिक्री हो रही है। लेकिन यह साइज मैं उससे बड़ा दिखाई दे रहा है। अगर फ्यूचर मैं हौंडा इस स्कूटर को लॉन्च करती है तो ये ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधा टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़े: Tata Motors लॉन्च करने जा रही है 3 धांसू EV कारे, मिलेगा दमदार फीचर्स
Honda Electric Scooter SC e: Specs & Features
हौंडा ने Electric SC e के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे मैं आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। पर सोर्स के अनुसार इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे मैं पता चल पाया है। इसमें दो स्वैपेबल बैटरी मिलने की संभावना है। ब्रैकिंग सिस्टम के लिए आपको डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक सिस्टम मिलता है। इसके फ्रंट मैं टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मैं सिंगल शॉक अवशोषक दिया गया है।
स्टोरेज के लिए इसमें सीट के नीचे बड़ा सा स्पेस दिया गया है। इसके अलावा आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ा टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, वॉयस-असिस्टेड नेविगेशन सिस्टम आदि फीचर्स देखने को मिलेगा।
Specs / Features | Description |
---|---|
Battery | Two swappable battery |
Battery Capacity | 1.3 kWh |
Suspension | Telescopic forks at the front, single shock absorber at the rear |
Braking System | Disc & Drum |
Launch Date | 2024 – 2025 (expected) |
Features | Large TFT display, Smartphone integration, Bluetooth connectivity, voice-assisted navigation system |
Price Range | 1.40 lakh (expected) |
Electric Scooter SC e Price
फिलहाल हौंडा कंपनी ने इसके कीमत के बारे मैं कोई भी सूचना नहीं दी है। पर मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला की इसकी कीमत OLA S1 Pro की रेंज तक हो सकती है। इसकी कीमत 1.40 lakh तक हो सकती है।
Honda Electric Scooter SC e: Launch Date
हौंडा कंपनी ने इस स्कूटर के लॉन्चिंग के बारे मैं कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है की ये 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। हालांकि यह कॉन्सेप्ट सिर्फ एक प्रोटोटाइप है, इसलिए कंपनी इसे लॉन्च कर भी सकती है और नहीं भी।
आपको इस स्कूटर का फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और लुक कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।