IND vs PAK World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मैं खेला गया। जिसमे इंडिया टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम को 42.5 ओवर मैं 191 रन मैं ऑलआउट कर दिया। जवाब मैं इंडिया टीम 30.3 ओवर मैं 3 विकेट खोकर 192 रन बनाकर इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। भारत का इस वर्ल्ड कप मैं तीसरा लगातार जीत था। चलिए विस्तार से जानते है पुरे मैच का हाल।
IND vs PAK World Cup 2023 12th Match, Batting Innings
पाकिस्तान बल्लेबाजी
भारत और पाकिस्तान के बीच ICC World Cup 2023 का 12वां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मैं खेला गया। जहाँ पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई 42.5 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना पाई। टीम की ओर से बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने 58 गेंद खेलकर 7 चौके की सहायता से यह रन बनाए।
इसके अलावा टीम की ओर से रिज़वान ने 69 गेंद मैं 49 रन बनाए, जिसमे 7 चौके शामिल है। एक समय के लिए पाकिस्तान टीम मजबूत स्थिति मैं था, लकिन 162 रन के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 191 रन मैं ऑलआउट हो गई। इस टीम के 6 ऐसे बल्लेबाज है जो दो अंक तक नहीं पहुंच पाए।
भारतीय टीम बल्लेबाजी
वही, अगर इंडिया टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो महज 23 रन मैं ही भारत का पहला विकेट Shubman Gill के रूप मैं गिर गया था। उसके बाद दूसरा विकेट विराट कोहली के रूप मैं 79 रन मैं गिरा। उसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस एयर ने टीम को आगे तक लेकर गए और टीम को जीत दिलाया।
टीम की ओर से रोहित शर्मा से सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। उन्होंने यह कारनामा 63 गेंद मैं किया जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके अलावा Shubman Gill ने 16 रन, विराट कोहली ने 16 रन, श्रेयस एयर ने 53 रन और KL राहुल ने 19 रन बनाए।
IND vs PAK World Cup 2023 12th Match, Bowling Innings
भारतीय गेंदबाजी
अगर भारतीय गेंदबाजी की बात करे तो अबतक के वर्ल्ड कप मैच मैं इसका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। सार्दुल ठाकुर को छोड़कर, सभी गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। बुमराह से 7 ओवर मैं सबसे कम 19 रन दिए। टीम के ओर से सबसे महंगे सिराज रहे। उन्होंने 8 ओवर मैं 50 रन देकर 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान गेंदबाजी
अगर पाकिस्तान गेंदबाजी की बात करे तो वह कुछ खास नहीं रहा और यही वजह है उनको हार का सामना करना पड़ा। टीम के ओर से शाहीन अफरीदी ने 6 ओवर मैं 36 रन देखर 2 विकेट लिए। वही, हसन अली ने 6 ओवर मैं 34 रन देखर एक विकेट लिए। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला। पाकिस्तान का World Cup 2023 मैच मैं यह पहली हार थी।
आपको क्या लगता है इस बार का वर्ल्ड कप कौन जी टीम जीतेगी, अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही क्रिकेट जगत से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।