iQOO Neo 9 Pro: अगर आप एक गेमर्स है तो आपके लिए एक अच्छी खबर यह है की आप iQOO Neo 9 Pro Smartphone की प्री बुकिंग 8 फरवरी 2024 से कर सकते है। iQOO स्मार्टफोन प्रोसेसर के मामले मैं काफी ज्यादा ध्यान देता है, यही वजह है की इस स्मार्टफोन को Gamers ज्यादा पसंद करते है। कई दिनों से यूजर Neo 9 Pro को खरीदने की सोच थे। अब जाकर वह दिन आ गया है जब आप इस फोन को खरीद सकते है। यह फोन देखने मैं भी बेहतरीन है और फीचर्स के मामले मैं भी कई स्मार्टफोन से आगे है।
इस फोन की फीचर्स भी सामने आ गई है जो की हम इस खबर मैं जानने वाले है। इस स्मार्टफोन की सेल 22 फरवरी 2024 से स्टार्ट हो जाएगी। चलिए विस्तार से जानते है इस फ़ोन के बारे मैं।
iQOO Neo 9 Pro Pre Booking & Sale
अगर आप iQOO Neo 9 Pro की प्री बुकिंग करना चाहते है तो आप 8 फरवरी 2024 से Amazon.in और iQOO.com से इसकी प्री बुकिंग कर सकते है। अगर आप प्री बुकिंग करते है तो आपको कई बेनिफिट्स भी मिलने वाला है। जैसे की आपको अलग से 1000 रूपये की छूट मिलेगी और यूजर्स को 2 साल की वारंटी मिलेगी यानी 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जाएगी।
वही, इस फोन की सेल की बात करे तो इसकी सेल 22 फरवरी 2024 को अमेज़न और iQOO के आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। इस दौरान भी आपको इसमें कई ऑफर्स मिल सकती है।
ये भी पढ़े: Realme 12 Pro और Pro Plus, तीन कैमरा वाला दमदार फोन हुआ लॉन्च, देखे कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन
iQOO Neo 9 Pro Full Specification
इस स्मार्टफोन मैं आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है, जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
- Display (डिस्प्ले) – इस फोन मैं 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। इसमें 1260 x 2800 pixels का रेसोलुशन मिलता है।
- Processor (प्रोसेसर) – इसमें आपको 4nm Mediatek Dimensity 9300 का प्रोसेसर जो की Immortalis-G720 MC12 के साथ आता है।
- Software (सॉफ्टवेयर) – Android 14 बेस्ड OriginOS 4 पर रन करता है।
- Camera (कैमरा) – ड्यूल रियर कैमरा = 50MP (Night Vision Camera) + 8MP (Ultra-Wide Angle Camera) जो की LED फ्लैश के साथ आता है। सिंगल फ्रंट कैमरा = 16MP
- RAM & Storage (रेम और स्टोरेज वेरिएंट) – 12GB RAM + 256GB/512 GB Storage, 16GB RAM + 512GB/1TB Storage
- Battery & Charging (बैटरी और चार्जिंग) – 5,160mAh, फास्ट चार्जिंग, 120W चार्जर
- Other Features (अन्य फीचर्स) – Under display फिंगरप्रिंट, सेंसर, ड्यूल SIM स्लॉट्स, टाइप C पोर्ट, OTG सपोर्ट,
- Colours (रंग) – iQOO Neo 9 Pro तीन रंग के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे Black, Blue और Red रंग शामिल है।
iQOO Neo 9 Pro Price
अगर इस फोन की कीमत की बात करे तो यह आपको लगभग 35,000 रूपये का मिलेगा। हालांकि अभी इसकी सटीक कीमत के बारे मैं कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसकी स्पेसिफिकेशन को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत इतनी हो सकती है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन 22 फरवरी को खरीद सकते है। वही, 8 फरवरी से आप इसकी प्री बुकिंग कर सकते है।
ये भी पढ़े: Jio AirFiber यूजर की बल्ले-बल्ले, 101 रूपये मैं 100GB, और 251 रूपये मैं 500GB इंटरनेट मिलेगा
iQOO Neo 9 Pro Review
आपको iQOO Neo 9 Pro का फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।