Jio AirFiber Started in 262 Cities: भारत देश मैं अगर किसी ने इंटरनेट की क्रांति लाई है तो वह Jio है। आज जिओ कंपनी के वजह से है लोग इतने सस्ते मैं इंटरनेट चला पा रहे है। Jio Fiber के बाद अब कंपनी धीरे-धीरे पुरे भारत देश मैं Jio AirFiber की सुविधा ला रही है। कुछ दिन पहले जिओ कंपनी ने 115 शहरों मैं जियो एयरफाइबर की सर्विस को चालू किए थे। अब कंपनी ने 262 शहरों मैं इस सर्विस को चालू कर दी है। जिओ यूजर को अब इसमें बहुत कुछ मिलने वाला है। चलिए जानते है किन-किन शहरों और क्या कुछ प्लान इसमें मिलने वाला है।
Jio AirFiber क्या है?
जियो एयर फाइबर एक वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन सर्विस है, जिसमें यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट बिना किसी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के मिलेगा। यानि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का वायर की जरूरत नहीं होगी। आपको बस एक डिवाइस की जरूरत होगी जिसे अपने घर पर रखना है और उसमे पावर देना है। जिसमे मदद से आप घर मैं लैपटॉप, मोबाइल, टीवी आदि वह सभी डिवाइस मैं इंटरनेट चला सकते है जिसमे इंटरनेट कनेक्शन की जररूत होती है।
262 शहरों मैं चालू हुआ Jio AirFiber सर्विस
जियो कंपनी अब इंटरनेट मैं ओर एक नया क्रांति लाने के तैयार है। जियो यूजर बेसब्री से जियो एयर फाइबर का इंतजार कर रहे है। कंपनी ने कुछ महीने पहले यानि 19 सितंबर को 8 शहरों मैं Jio AirFiber सर्विस को लॉन्च किया था। अब कंपनी धीरे-धीरे इस सर्विस को अनेक शहरों मैं बढ़ा रही है। कुछ दिन जियो एयर फाइबर सर्विस की शुरुआत 115 शहरों से की गई थी। अब इसकी संख्या बढ़कर 262 शहर हो गई है। Jio Company ने जिन-जिन शहरों मैं इस सर्विस को चालू किया है उसमे उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड का नाम शामिल हैं।
आपके शहर मैं Jio AirFiber सर्विस चालू हुआ की नहीं ऐसे पता करे
यदि आप यह जानना चाहते है की आपके शहर मैं Jio AirFiber की सर्विस चालू हुई है या नहीं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी Jio Store पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप Jio Customer Care के नंबर पर कॉल कर सकते है। इसके साथ आप Jio AirFiber के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। अगर आप Jio AirFiber का कनेक्शन लेना चाहते है तो इसके लिए आप कंपनी के वॉट्सऐप नंबर 60008-60008 पर मिस कॉल करना होगा।
ये भी पढ़े: OpenAI के CEO Sam Altman को कंपनी से किया बाहर, वजह चौकाने वाला
Jio AirFiber Recharge Plans
जियो एयर फाइबर मैं आपको दो प्लान मिलते है जिसमे AirFiber और AirFiber Max शामिल है। इसके अंतर्गत आपको तीन-तीन प्लान चुनने का ऑप्शन मिलता है जिसकी जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल मैं देख सकते है।
Plan Name | Pricing | Validity Options | Date | Subscription + Services |
---|---|---|---|---|
AirFiber | ₹599, ₹899, ₹1199 + GST | 6/12 months | Unlimited @ Up to 30 Mbps, & 100 Mbps | 550+ TV Channels & OTT Subscriptions (Sony LIV, Disney+Hotstar, ZEE5, JioCinema, more) |
AirFiber Max | ₹1499, ₹2499 & ₹3999 + GST | 6/12 months | Unlimited @ Up to 300 Mbps, & 500 Mbps | 550+ TV Channels & OTT Subscriptions (Amazon Prime, Sony LIV, Disney+Hotstar, ZEE5, JioCinema, more) |
Jio AirFiber रिचार्ज प्लान के अधिक जानकारी के यहाँ क्लिक करे।
आपका Jio AirFiber की सर्विस और रिचार्ज प्लान को लेकर क्या कहना है। कमेंट करके बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।