NED vs AFG World Cup 2023 Highlights: विश्व कप 2023 का 34वां मुकाबला अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम मैं खेला गया। जहाँ नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना पाई। उसके जवाब मैं अफगानिस्तान की टीम 31.3 ओवर मैं 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। चलिए विस्तार से जानते है पुरे मैच का हाल।
NED vs AFG World Cup 2023, Batting
नीदरलैंड बल्लेबाजी
इस मैच मैं नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट की नुकसान पर 46.3 ओवर मैं 179 रन बनाए। टीम ने पहला विकेट महज 3 रन के स्कोर पर खो दिया था। उसके बाद टीम ने खुद को संभाला। टीम की ओर से Max ODowd ने 40 गेंद मैं 9 चौके की मदद से 42 रन बनाए। वही, Ackermann ने 35 गेंद मैं 4 चौके की सहायता से 29 रन बनाए। इसके अलावा Sybrand Engelbrecht ने 86 गेंद मैं सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जिसमे 6 चौके शामिल है।
इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं टीक पाया। टीम मैं चार ऐसे खिलाड़ी हुए जो रन आउट हो गए थे। इस तरह पूरी टीम 179 रन के स्कोर पर सीमट गई।
अफगानिस्तान बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 31.3 ओवर मैं 181 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया। टीम की ओर से Hashmatullah Shahidi ने 64 गेंद मैं नाबाद सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। जिसके उनके 6 चौके शामिल है। Rahmat Shah ने 54 गेंद मैं 8 चौके की मदद से 52 रन बनाए।
इसके आलावा Rahmanullah Gurbaz ने 11 गेंद मैं 2 चौके की मदद से 10 रन, Ibrahim Zadran ने 34 गेंद मैं 20 रन और Azmatullah Omarzai ने 28 गेंद मैं 31 रन बनाए। इस तरह अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीत गई।
ये भी पढ़े: Lowest scores in ODI cricket: ये है 5 टीम जो वनडे मैं सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई, देखे नंबर 1
NED vs AFG World Cup 2023, Bowling
अफगानिस्तान गेंदबाजी
इस मैच मैं अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। टीम के ओर से नबी ने 9.3 ओवर मैं 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा नूर अहमद ने 31 ओवर मैं 9 रन देकर 2 विकेट और मुजीब ने 10 ओवर मैं 40 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। इस तरह गेंदबाज नीदरलैंड को 179 रन स्कोर पर ऑलआउट कर दी।
नीदरलैंड गेंदबाजी
Netherlands के गेंदबाजों के कुछ खास गेंदबाजी नहीं की। टीम के और से Logan van beek, Roelof van der Merwe और Saqib Zulfiqar को एक-एक विकेट मिले। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने मैं सफल नहीं रहा।
सभी गेंदबाज मैं आर्यन दत्त सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 8.3 ओवर मैं सबसे ज्यादा 49 रन दिए और कोई विकेट अपने नाम नहीं किया।
ICC World Cup 2023 Point Table
अफगानिस्तान इस मैच को जीतने के बाद 8 अंको के साथ अंक तालिका मैं 5 नंबर पर पहुँच गई है। वही, नीदरलैंड इस हर के बाद 4 अंको के साथ 8 नंबर पर बनी हुई है।
आपको क्या लगता है भारत के अलावा कौन-कौन सी टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमिफाइनल तक पहुँच पाएगी। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट बॉक्स मैं बताए। ऐसे ही खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।