NED vs RSA, World Cup 15th Match: वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला नीदरलैण्ड और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला स्टेडियम मैं खेला गया। बारिश के कारण मैच 43 ओवर का खेला गया। जहाँ नीदरलैण्ड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर मैं 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा। जवाब मैं साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर मैं ऑलआउट हो गए और वह मैच हार गई।
NED vs RSA, World Cup 2023 15th Match, Battings
नीदरलैण्ड बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैण्ड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर मैं 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाती है। टीम के ओर से एडवर्स ने 69 गेंद मैं 10 चौके और 1 छक्के की सहायता से सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके अलावा van der merwe ने 19 गेंद मैं 29 रन, आर्यन दत्त ने 9 गेंद मैं 23 रन, तेजा निदामानुरू ने 25 गेंद मैं 20 रन, Max ODowd ने 25 गेंद मैं 18 रन और Sybrand Engelbrecht ने 37 गेंद मैं 19 रन बनाए।
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन एडवर्ड्स की नाबाद पारी नीदरलैण्ड को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचने मैं मदद किया और टीम 245 रन का स्कोर कर पाई।
साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी
इस मैच मैं टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई। टीम का पहला विकेट Quinton de Kock के रूप मैं महज 36 रन के स्कोर पर गिर गया। उसके बाद दूसरा विकेट Temba Bavuma के रूप मैं 39 रन के स्कोर पर गिर गया। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज नीदरलैण्ड के गेंदबाजों के सामने नहीं टीक पाया। साउथ अफ्रीका टीम की ओर से डेविड मिलर ने 52 गेंद मैं 4 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इसके अलावा केशव महाराज ने 37 गेंद मैं 40 रन बनाए, जिसमे 5 चौका और 1 छक्का शामिल है।
इस तरह पूरी टीम 42.5 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 207 रन मैं ऑलआउट हो गया और World Cup 2023 मैं साउथ अफ्रीका टीम की पहली हार थी।
ये भी पढ़े: AFG vs ENG: अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टीम को धो डाला, पॉइंट टेबल मैं हुआ चमत्कार
NED vs RSA, World Cup 2023 15th Match, Bowling’s
साउथ अफ्रीका गेंदबाजी
South Africa के गेंदबाजों ने शुरुआत अच्छा किया, लेकिन उसके बाद नीदरलैण्ड के बल्लेबाजों को कुछ ज्यादा असर नहीं हुआ। टीम के ओर से Lungi Ngidi ने 9 ओवर मैं 57 रन देकर 2 विकेट लिए। वही, Marco Jansen ने 8 ओवर मैं 27 रन देकर 2 विकेट, Rabada ने 9 ओवर मैं 56 रन देकर 2 विकेट, Gerald Coetzee ने 8 ओवर मैं 57 रन देखर 1 विकेट, और महाराज ने 9 ओवर मैं 38 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
नीदरलैण्ड टीम गेंदबाजी
जिस तरह नीदरलैण्ड टीम के बल्लेबाजों ने अपना कारनामा दिखाया, उसी तरह गेंदबाजों ने अपना नाम किया। टीम के ओर से Logan van Beek ने 8.5 ओवर मैं 60 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वही, Paul van, Roelof van der Merwe, और Bas de leede को एक-एक विकेट मिला। इस तरह गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के टीम को 207 रन मैं ऑलआउट कर दिया।
After 15th Match, World Cup 2023 Points Table
इस मैच के बाद पॉइंट टेबल मैं भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। साउथ अफ्रीका यह मैच हारने के बाद भी 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल मैं तीसरे नंबर पर है। वही, नीदरलैण्ड की टीम यह मैच जीतने के बाद पॉइंट टेबल मैं दो अंको के साथ 9 नंबर पर पहुँच गई है।
वही पॉइंट टेबल मैं इंडिया 6 अंक के साथ पहले नंबर पर है और NZ की टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
आपको क्या लगता है इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल मैं कौन सा टीम पहुँचने वाला है, अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके दे। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।