Ola S1X Features & Price: अगर आप 1 लाख रूपये मैं दमदार और ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है तो Ola S1X आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है। ओला कंपनी ने हाल मैं ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जो की पावरफुल 4kWh बैटरी पैक के साथ आता है और एक बार फुल चार्ज के बाद यह 190Km की राइडिंग रेंज दे सकता है। इस नई Ola S1X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह Electric Scooter 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
ओला S1X को भारतीय बाजार मैं चार वैरिएंट्स के साथ पेश किया गया है, जिसमे S1 X 2kWh, Ola Electric S1 X +, Ola Electric S1 X 3kWh, और Ola Electric S1 X 4kWh शामिल है। इसके बेस मॉडल की कीमत Rs. 89,999 और टॉप मॉडल की कीमत Rs. 1,09,999 रूपये है।
Ola S1X Electric Scooter
ओला कंपनी ने हाल मैं ही भारत बाजार मैं Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इसे 4 वैरिएंट और कुल 7 कलर ऑप्शन- रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर कलर के साथ पेश किया गया है। इसके टॉप मॉडल की बैटरी झमता 4kWh है जो की सिंगल चार्ज मैं 190km की रेंज प्रदान करता है। Ola S1X को Affordable इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर को खास तौर पर उन ग्राहक के लिए पेश किया गया है, जिनके पास बजट ज्यादा नहीं होता है।
Ola S1X Price Details
ओला S1X को भारतीय बाजार मैं 4 वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमे S1 X 2kWh, S1 X 3kWh, S1 X 4kWh और S1 X+ शामिल है। Ola S1 X 2kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,999 रूपये, Ola S1 X 3kWh बैटरी झमता वाले EV Scooter की कीमत 89,999 रूपये, वही ओला S1 X 4kWh और S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रूपये एक्स-शोरूम है।
Ola Variants with Battery Capacity | Price (Ex-Showroom) |
---|---|
S1 X 2kWh | 79,999 |
S1 X 3kWh | 89,999 |
S1 X 4kWh | 1,09,999 |
S1 X+ | 1,09,999 |
Ola S1X Features
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं तीन राइडिंग मोड्स दिया गया है, जिसमे Eco, Normal और Sports Modes शामिल है। ओला S1 X 2kWh, 3kWh और 4kWh मॉडल मैं 3.5 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिस्प्ले दिया गया है। जबकि S1 X+मैं 3.5 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिस्प्ले दिया गया है। S1X के सभी वैरिएंट्स मैं साइड स्टैंड अलर्ट और रिवर्स मोड का फीचर्स दिया गया है। Ola S1 X+ मैं आपको कुछ खास फीचर मिलते है, जैसे की OTA अपडेट, रिमोट बूट अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और क्रूज कण्ट्रोल। जबकि अन्य मॉडल मैं यह फीचर्स नहीं मिलता है।
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज मैं 2kWh झमता बैटरी वाला सबसे सस्ता मॉडल है जिसकी रेंज 143 km की है।
Ola S1X Motor
ओला S1X के सभी 4 वैरिएंट्स मैं अलग-अलग बैटरी झमता दी गई है, जिसमे 2kWh, 3kW और 4kWh बैटरी शामिल है। इसके टॉप मॉडल मैं 4kWh की बैटरी मिलती है। कंपनी के द्वारा यह क्लेम किया गया है की S1 X 2kWh की टॉप स्पीड 85kmph है जो की 0-40kmph की स्पीड 4.1 सेकंड मैं पकड़ लेती है। यह स्पीड Eco और Normal Modes के लिए है। वही, S1 X 3kWh, 4kWh और S1 X+ सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph की है। यह 5.5 सेकंड मैं 0-60kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
ये भी पढ़े: Top 5 Best Scooter for Long Drive, दमदार माइलेज के साथ कीमत भी कम
Ola S1X Brakes & Suspension
ओला S1X के सभी वैरिएंट्स मैं दोनों पहियों मैं ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 12 इंच का व्हील्स दिया गया है। वही, अगर इसमें मिलने वाले सस्पेंशन की बात करे तो इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और ड्यूल शॉक Absorber Suspension का सेटअप दिया गया है। S1 X 2kWh वैरिएंट वाले स्कूटर का Kerb Weight 101Kg का है। जबकि, S1 X 3kWh, 4kWh और S1 X+ वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का Kerb Weight 108Kg का है।
Ola S1X Rivals
ओला S1X Electric Scooter के रिवल्स की बात करे तो भारतीय बाजार मैं Hero Electric Optima, Okinawa PraiserPro, Ampere Magnus EX और Ather 450S शामिल है।
आपको इस Electric Scooter का लुक और फीचर्स कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।