OpenAI CEO Sam Altman Ousted By Company: ChatGPT जिसने पुरे दुनियाभर अपना जलवा दिखाया है। कोई भी इंटरनेट से जुड़ा काम जो आपसे नहीं हो रहा है वह OpenAI ChatGPT पूरा करके दे देता है। इस प्लेटफार्म को बनाने मैं Sam Altman का बहुत बड़ा हाथ है और आज OpenAI कंपनी ने उनको उनके CEO पद से हटा दिया है। Sam Altman ने इसकी जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करके दिए। जिसके बाद से सोशल मीडिया मैं यह खबर पूरी तरह से वायरल हो रहा है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर बात क्या है।
OpenAI ChatGPT Latest Update News
चैटजीपीटी (ChatGPT) की निर्माता ओपनएआई (OpenAI) कंपनी ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम आल्टमैन (Sam Altman) जो की इस कंपनी के CEO थे, उनको उनके पद से हटा दिया गया है। ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) ने भी कंपनी के इस फैसले के विरोध में पद से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि OpenAI के Board को अब Sam Altman पर भरोसा नहीं रह गया था और इसी वजह से उनको कंपनी पद से हटा दिया गया।
बोर्ड ने Sam Altman को लेकर इतना भी कहा की अब उनके नेतृत्व क्षमता पर कंपनी का भरोसा नहीं गया था। फिलहाल इसकी मुख्य वजह का पता नहीं चल पाया है पर सूत्रों से पता चला है की इसकी मुख्य वजह बोर्ड सदस्यों और सैम के बीच बातचीत की कमी बताई जा रही है।
ये भी पढ़े: Instagram New Update: इंस्टा रील्स मैं होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब आने वाला है और मजा
Sam Altman ने Tweet कर दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैम आल्टमैन के CEO पद से हटने के बाद अब प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती अब सीईओ का पद संभालेंगी। सैम आल्टमैन ने OpenAI को छोड़ने की खबर ट्विटर पर ट्वीट करके दिए। उन्होंने कहा की-
“मुझे OpenAI में अपना बिताया हुआ समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था। सबसे ज़्यादा मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया।”
इसके बाद वह अंत मैं लिखते है “आगे क्या है इसके बारे में बाद में और भी बताऊंगा।“
Greg Brockman ने भी किया ट्वीट
आपके जानकरी के लिए बता दे की “Greg Brockman” ने भी प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने सभी साथियों को एक मेल किया जिसमे उन्होंने लिखा था की “मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैं एक सुरक्षित AGI बनाना चाहता था, जो सभी लोगो के सही काम आ सके“. आप उनके ट्वीट को पढ़ सकते है।
आपको क्या लगता है Sam Altman और Greg Brockman के इस्तीफा देने से OpenAI कंपनी को कोई नुकसान होने वाला है। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।