Poco X6 Series Launch Date in India: चाइनीज टेक कंपनी Poco की ओर से भारीतय बाजार मैं नई Poco X6 Series को 11 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है। इस लाइनअप मैं दो स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल है। यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Poco X5 और Poco X5 Pro के सक्सेसर के तौर पर मार्किट मैं लाया जा रहा है। कुछ दिन पहले इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन लीक हुई थी। लेकिन, अब इस फोन की कैमरा से भी पर्दा उठ गया है।
इस फोन मैं दमदार कैमरा मिलने वाला है। कंपनी ने इस फोन को Big Boss जैसे टीवी रिएलिटी शोज में भी टीज किया है। शो में यह हैंडसेट यलो कलर ऑप्शन में वीगन लेदर फिनिश के साथ दिखा है। कंपनी ने यह जानकारी दी है कि Poco X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर मिलेगा और कंपनी का नया HyperOS मिल सकता है।
ये भी पढ़े: धड़ाम से गिरा Samsung Galaxy के इस तगड़े फोन की कीमत, अब हर किसी के बजट मैं
Poco X6 Series Launch Date in India
पोको फोन निर्माता कंपनी 11 जनवरी को भारतीय मार्किट मैं अपना दो नया सीरीज फोन Poco X6 और Poco X6 Pro को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी जानकारी X अकाउंट पर साझा कर के दी है। लॉन्च होने के बाद इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हुई थी। लेकिन, कंपनी ने खुद बताया है की इस फोन मैं 64MP का ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है।
Poco X6 Pro Camera Details
कंपनी ने प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए एक पोस्ट में कन्फर्म किया है कि इसके नए Poco X6 Pro स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस ट्रिपल कैमरा सेटअप में 2x लॉसलेस इन-सेंसर जूम का फायदा मिलेगा।
पिछले लीक में, यह उल्लेख किया गया है कि पोको X6 मॉडल में प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर हो सकता है। एक अन्य पोस्ट से पता चलता है कि पोको X6 प्रो 1.5K AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो प्रो मॉडल में 6.67 इंच की स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट शामिल होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: Redmi Note 13 5G सीरीज हुआ लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा के साथ दमदार फीचर्स
Poco X6 Pro Review
यहाँ से खरीद सकते है Poco X6 Series फोन
पोको के नई डिवाइस Poco X6 और Poco X6 Pro जल्द ही भारतीय बाजार में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। जानकारी के अनुसार पता चला है कि Poco X6 Pro के 12GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत करीब 30,000 रुपये होगी। इसे काले, पीले और ग्रे रंग विकल्पों में खरीदा जा सकेगा।
आपको क्या लगता है यह फोन मार्किट मैं अपना धाक जमा पाएगी, अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।