Redmi Note 13 Pro Plus: अगर आप बेस्ट कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर धांसू डील चल रहा है। फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल (Big Bachat Days Sale) चल रहा है, जिसमे रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को सस्ते दाम मैं खरीदने का आखिरी मौका है। 8GB रैम और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत 33,999 रूपये है जो आप बिना किसी डील के साथ खरीद सकते है। पर इस बचत डेज सेल मैं 5% की छूट पर यह फोन 31,999 रूपये मैं मिल रहा है।
यह छूट सिमित समय के लिए है इसलिए आप इसका लाभ उठा सकते है। चलिए विस्तार से जानते है इस फोन की स्पेसिफिकेशन और इसमें साथ मिलने वाले ऑफर की।
Redmi Note 13 Pro Plus Price & Offer
8GB रैम और 256GB वाले वैरिएंट वाले रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की कीमत 33,999 रूपये है। फ्लिपकार्ट पर अभी बिग बचत डेज डील चल रहा है और इस मौके पर इस फोन पर 5% छूट के साथ 31,999 रूपये मैं मिल रहा है। यानि आपको 2000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वही, अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करते है तो आपको 5% का कैशबैक मिल जाएगा। कंपनी इस फोन पर 19,500 रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ध्यान रहे की Exchange Offer मैं मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रांड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
Note: Redmi Note 13 Pro Plus मैं मिलने वाला यह डिस्काउंट ऑफर 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन पर मिल रहा है। अगर आप ऑफर समाप्त होने के बाद यह खबर पढ़ रहे होंगे तो यह ऑफर समाप्त हो चूका होगा।
ये भी पढ़े: Vivo X100 Pro: 96 हजार का फोन खरीदे, 35,099 रूपये मैं, जानिए कैसे
Redmi Note 13 Pro Plus Full Specifications
- Redmi Note 13 Pro Plus Display – इस फोन मैं 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। 1220 x 2712 पिक्सेल्स का रेसोलुशन मिलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass दिया गया है।
- Redmi Note 13 Pro Plus Processor – इसमें आपको 4nm Mediatek Dimensity 7200 Ultra का प्रोसेसर दिया गया है। Mali-G610 MC4 के GPU के साथ आता है।
- Software – रेडमी नोट 13 प्रो प्लस Android 13, MIUI 14 OS पर रन करता है।
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera – रियर साइड मैं ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जो की 200MP (wide) + 8MP (Ultrawide) + 2MP (macro) कैमरा और Dual-LED ड्यूल-टोन फ्लैश के साथ आता है। वही, फ्रंट साइड मैं सिंगल 16MP का कैमरा दिया गया है।
- RAM & Storage – 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 8GB RAM, 512GB 12GB RAM, और 512GB 16GB RAM वैरिएंट के साथ आता है।
- Battery & Charging – रेडमी नोट 13 प्रो प्लस मैं 5,000mAh का बैटरी, 120W का वायर्ड चार्जर के साथ आता है।
- Redmi Note 13 Pro Plus Other Features – अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, ड्यूल SIM स्लॉट्स, टाइप C पोर्ट का फीचर मिलता है।
- Colours –रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को पांच रंग के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे Midnight Black (Fushion Black), Moonlight White (Fushion White), Aurora Purple, Fushion Purple और Camo Green रंग शामिल है।
Redmi Note 13 Pro Plus Review
आपको इस फोन का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।