RSA vs AUS, 10th World Cup Match: वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम मैं खेला गया। जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जवाब मैं ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर मैं 10 के नुकसान पर 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की ICC World Cup 2023 मैं लगातार दूसरी हार थी। चलिए विस्तार से जानते है पुरे मैच का हाल।
RSA vs AUS, 10th World Cup Match, Battings
साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी
इस मैच मैं साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 7 विकेट के नुकसान पर 311 रनो का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने रखी। टीम के ओर से de Kock ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 106 गेंदों का सामना किया। जिसमे उनके 8 चौके और 5 छक्के शामिल है। इसके अलावा Markram ने 44 गेंद मैं 56 रन बनाए। जिसमे 7 चौके और 1 छक्का शामिल है।
इसके अलावा Bavuma ने 55 गेंद मैं 35 रन, van der Dussen ने 30 गेंद मैं 26 रन, Klaasen ने 27 गेंद मैं 29 रन, मिलर ने 13 गेंद मैं 17 रन और Marco Jansen ने 22 गेंद मैं 26 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी
शुरुआत से ही टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, क्योकि टीम ने पहला विकेट महज 27 रन मैं खो दिया। Mitchell Marsh 15 गेंद मैं 7 रन बनाकर आउट हो गए। 27 रन मैं टीम का डेविड वार्नर के रूप मैं विकेट गिर गया। इस तरह टीम ने एक ही ओवर मैं 2 विकेट को दिए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं चला।
टीम की ओर से Marnus Labuschagne ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 74 गेंदों का सामना किया। जिसमे 3 चौके शामिल है। इसके अलावा Mitchell Starc ने 51 गेंद मैं 27 रन बनाए, Pat Cummins ने 21 गेंद मैं 22 रन बनाए।
RSA vs AUS, 10th World Cup Match, Bowling
साउथ अफ्रीका टीम गेंदबाजी
अगर गेंदबाजी की बात करे तो साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं ज्यादा देर तक नहीं टीक पाया। टीम के और से रबाडा को सबसे ज्यादा विकेट मिले। कागिसो रबाडा ने 8 ओवर मैं 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा Marco Jansen, केशव महाराज और Tabraiz Shamsi को दो-दो विकेट मिले। लुंगी नगड़ी को एक विकेट मिला। इस तरह गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनो मैं ऑलआउट करके World Cup 2023 का मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया टीम गेंदबाजी
इस टीम की गेंदबाजी, RSA के बिलकुल विपरीत रहा। साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों का जम कर धुलाई किया। टीम की ओर से कम्मिंस ने सबसे ज्यादा 71 रन दिए। इसके अलावा ज़म्पा ने 10 ओवर मैं 70 रन दिए। मैक्सवेल और स्टार्स को दो-दो विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया टीम का World Cup 2023 मैं यह दूसरा हार था। आपको क्या लगता है ऑस्ट्रेलिया इस बार वर्ल्ड कप के सेमीफइनल तक पहुँच पाएगा। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रही।