Sam Bahadur Teaser: विक्की कौशल का आने वाला नया फिल्म Sam बहादुर का टीज़र आउट हो चूका है, जिसमे विक्की कौशल उसी तरह जोश मैं दिखे जिस तरह वह URI फिल्म मैं दिखाई दिए थे। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमा घरो मैं रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म मैं विक्की का साथ मेघना दे रही है। चलिए विस्तार से जानते है इस फिल्म के बारे।
Vicky Kaushal New Film Teaser Sam Bahadur
विक्की कौशल की आने वाली नई फिल्म का ‘Sam बहादुर’ का टीज़र रिलीज़ हो चूका है। टीज़र को रिलीज़ हुए कुछ ही देर हुए थे की उसे मिलियन से ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चूका है। टीज़र मैं विक्की कौशल URI फिल्म जैसे ही जोश मैं दिखाई दे रहे है। वही तेज आवाज और लड़ाई करते हुए। इसमें इनका लुक कुछ अलग है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की सैम मानेकशॉ ने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाया था और उनकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध वह युद्ध जीता था। यह फिल्म उसी पर आधारित है। उम्मीद है की जिस तरह विक्की कौशल की URI फिल्म लोगो को पसंद आई थी। इस बार फिर यह फिल्म लोगो को पसंद आएगी। Sam Bahadur film सिनेमा घरो मैं 1 दिसंबर को आने वाला है।
अलग अंदाज मैं दिखे विक्की कौशल
Sam बहादुर मैं विक्की कौशल कुछ अलग ही अंदाज मैं देखने को मिले। बड़ी मुछ, और जोश के साथ लड़ाई करते हुए। यह फिल्म ‘मेघना गुलजार’ के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। विक्की के अलावा इस फिल्म मैं नीरज काबी, सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जिशान आयूब के अहम रोल देखने को मिलेंगे। यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमा घरो मैं रिलीज़ होने वाली है।
विक्की के साथ मेघना भी देखने को मिलेंगी। दोनों इससे पहले राजी फिल्म मैं एक साथ काम कर चुके है। विक्की इस फिल्म सैम मानेकशॉ का रोल निभा रहे है। सैम मानेकशॉ ने 1971 मैं भारत और पाकिस्तान के युद्ध मैं अहम भूमिका निभाया था।
मूवी मैं सान्या विक्की की पत्नी का रोल निभा रही है। वही, फातिमा सना 1971 मैं रही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही है। विक्की कौशल की इससे पहले की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली’ थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस मैं कुछ खास असर नहीं दिखा पाई थी। लेकिन, सैम बहादुर का टीज़र देखने के बाद ऐसा लग रहा है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस मैं सुपर हिट होने वाली है।
7 साल से चल रहा था सैम बहादुर की शूटिंग
मेघना गुलजार जो इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही है, अपने एक इंटरव्यू मैं बताया की इस मूवी के रिसर्च और बनाने मैं 7 साल का वक्त लगा है। उन्होंने बताया की मुझे सैम मानेकशॉ के बारे मैं ज्यादा कुछ पता नहीं था। इसलिए मुझे उनके बारे मैं सब कुछ जानने मैं 7 साल का समय लगा और यह फिल्म अब बहुत जल्द रिलीज़ होने वाला है।
1 दिसंबर को सैम बहादुर का टक्कर होगा एनिमल से
आपको बता दे की रणबीर कपूर की आने वाली नई फिल्म ‘एनिमल’ भी एक दिसंबर को रिलीज़ होने वाला है और सैम बहादुर भी उसी दिन रिलीज़ होने वाला है। ऐसे मैं दोनों फिल्मो मैं टक्कर होने वाला है। खैर अब कौन सी फिल्म पीटने वाली है और कौन सी चलने वाली है, यह तो दर्शको पर निर्भर करेगा। पर दोनों फिल्मो का टीज़र देखने से लगता है दोनों फिल्म हिट होने वाली है।
कौन है सैम मानेकशॉ?
सैम मानेकशॉ जिनका उपनाम सैम बहुदर था। वह एक भारतीय सेना के अध्यक्ष थे जिन्होंने 1971 मैं भारत-पाकिस्तान युद्ध मैं अहम भूमिका निभाया था और विजय प्राप्त किए थे। सैम मानेकशॉ का जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर में एक पारसी परिवार में हुआ था। उनका देहांत 27 जून 2008 को हुआ था। उन्हें पुरुस्कार से सम्मानित किया था जैसे सैन्य क्रॉस, पद्म विभूषण और पद्म भूषण। उन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि मिली थी।
आपको सैम बहादुर का टीज़र कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।