Samsung Galaxy A05s Smartphone Price Drop: अगर आप सैमसंग फोन खरीदने का प्लान बना रहे है वह भी बजट मैं तो आपके लिए अभी का समय बहुत ही अच्छा है। सैमसंग कंपनी ने भारत मैं सैमसंग Galaxy A05s की कीमत मैं कटौती कर दी है। जिसके चलते अब यह फोन हर किसी की बजट मैं आ सकता है। आपके जानकारी के लिए बता दे की इस फोन को सैमसंग कंपनी ने पिछले साल नवंबर मैं ही लॉन्च किया था। इस दो वेरिएंट मैं मार्किट मैं पेश किया गया था, जो की 4GB और 6GB RAM है।
कंपनी ने 4GB वाले वेरिएंट वाले फोन की कीमत मैं 1000 रूपये की कटौती की है वही 6GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत मैं 2000 रूपये की कमी की है। चलिए विस्तार से जानते है अब आपको इस फोन को खरीदने के लिए कितना पैसा देना होगा।
Samsung Galaxy A05s Price Drop
सैमसंग कंपनी ने A05s दे दोनों वेरिएंट 4GB और 6GB के कीमत मैं कटौती की है। कटौती के बाद अब ग्राहक Samsung Galaxy A05s के 4GB वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीद सकते है। वही, गैलेक्सी A05s का 6GB संस्करण को आप 12,999 रूपये मैं खरीद सकते है। यह फोन लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन मैं उपलब्ध है।
ये भी पढ़े: OPPO Reno 11 और Reno 11 Pro की कीमत और लॉन्च डेट हुई लीक
Samsung Galaxy A05s Full Specification
- Display: इस फोन मैं भी 6.7 इंच का PLS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वही, आस्पेक्ट रेश्यो की बात करे तो आपको 20:9 का रेश्यो और 1080 x 2400 pixels का रेसोलुशन मिलेगा।
- Processor: आपको इस स्मार्टफोन मैं Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 4 का प्रोसेसर मिएगा।
- RAM & Storage: 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM
- Camera: इसमें 50MP का वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ रियर साइड मैं ट्रिपल कैमरा मिलेगा। वही, फ्रंट साइड मैं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा सेटअप दिया गया है।
- Battery: इस फोन मैं 5,000mAh की बैटरी और 25W का वायर्ड चार्जर मिलेगा।
- OS: यह मोबाइल भी एंड्रॉइड 13 आधारित पर काम करता है।
- Connectivity: फोन मैं 4G, एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल सकते है।
यहाँ खरीदे Samsung Galaxy A05s
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है आप ऑनलाइन Flipkart, Amazon और सैमसंग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है। इस फोन की कीमत मैं सिमित समय के लिए कटौती की गई है तो आप फोन खरीदने से पहले कीमत की जांच जरूर कर ले।
Samsung Galaxy A05s Review
आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन कैसे लगी, कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट और टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।