Sri Lanka vs Australia, 14th World Cup Match: वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ मैं खेला गया। जिसमे ऑस्ट्रेलिया टीम ने श्रीलंका टीम को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप मैं पहली जीत हासिल किया। इस मैच मैं श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 43.3 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 209 बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब मैं ऑस्ट्रेलिया टीम 35.2 ओवर मैं 5 विकेट के नुकसान मैं यह मुकाबला जीत लिया।
Sri Lanka vs Australia, World Cup 14th Match, Battings
Sri Lanka Batting Innings
श्रीलंका टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। टीम का पहला विकेट 125 रन के स्कोर पर गिरा। इस समय तक लग रहा था टीम अच्छा स्कोर बना पायेगी। लेकिन, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। टीम के ओर से कुसल पेरेरा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया। जिसमे 12 चौका शामिल था। इसके अलावा, Pathum Nissanka ने 67 गेंद मैं 61 रन बनाए, जिसमे 8 चौका शामिल है। Asalanka ने 39 गेंद मैं 25 रन बनाये, जिसमे एक छक्का शामिल है।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंको तक नहीं पहुँच पाया। इस तरह पूरी टीम 43.3 ओवर मैं ऑलआउट हो गई और 209 रन बना पाई।
Australia Batting Innings
209 रन का Target बहुत ही आसान था और AUS टीम ने इसे 40 ओवर मैं 4 विकेट के नुकसान मैं प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से Mitchell Marsh ने 51 गेंद मैं 52 रन बनाए जिसमे 9 चौका शामिल है। वही, Marnus Labuschangne ने 60 गेंद मैं 40 रन बनाए जिसमे 2 चौका शामिल है। वही, डेविड वार्नर 6 गेंद मैं 11 रन बनाकर आउट हो गए।
स्टीवन स्मिथ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टीम के ओर से सबसे ज्यादा रन Josh Inglis ने बनाए। उन्होंने 59 गेंद मैं 58 रन बनाए, जिसमे 5 चौका और 1 छक्का शामिल है।
Sri Lanka vs Australia, World Cup 14th Match, Bowling
Australis Bowling Innings
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाया। टीम के ओर से Zampa ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने 8 ओवर मैं 47 रन देकर यह कारनामा किया। Stoinis और Hazlewood को छोड़कर बाकि सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए।
Sri Lanka Bowling Innings
जिस तरह श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही, उसी तरह इनका गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रहा। गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट मजह 24 रन मैं ही गिरा दिया था। लेकिन, उसके बाद गेंदबाजों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा। टीम की ओर से Dilshan Madushanka ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने 9 ओवर मैं 38 रन देकर यह कारनामा किया। वही, Dunith Wellalage ने 9.2 ओवर मैं 53 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट लेने मैं सफल नहीं हो सका।
14 मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 का पॉइंट टेबल
ICC वर्ल्ड कप 2023 मैं ऑस्ट्रेलिया टीम की यह पहली जीत थी। इस जीत के साथ वह 2 अंको के साथ पॉइंट टेबल मैं 8 नंबर पर पहुंच गई है। वही, श्रीलंका टीम की यह तीसरी लगातार हार थी। इस हार के साथ टीम पॉइंट टेबल मैं 10वें नंबर पर है।
ये भी पढ़े: AFG vs ENG: अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टीम को धो डाला, पॉइंट टेबल मैं हुआ चमत्कार
इस टीम का वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना हुआ पक्का
श्रीलंका टीम का यह तीसरा मुकाबला था और यह उनका तीसरा हार था। टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इस तरह इस टीम का वर्ल्ड कप से बहार होना लगभग पक्का हो गया है। अगर आगे होने वाला मुकाबला यह जीत भी जाती है तो भी श्रीलंका टीम सेमीफइनल तक नहीं पहुंच पाएगी।
वही, ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करे तो यह इनका भी तीसरा मुकाबला था और वर्ल्ड कप मैं पहली जीत। इस टीम के पास अभी मौका है सेमीफइनल तक पहुँचने का। पॉइंट टेबल मैं इंडिया 6 अंको के साथ पहले नंबर पर।
आपको क्या लगता है, इस बार वर्ल्ड कप मैं कौन-कौन सी टीम सेमीफइनल तक पहुँच पाएगी। अपना जवाब हमें निचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।