Street Food Business Idea in Hindi: अगर आप एक ऐसे परिवार से आते है जहाँ पर आपको पैसे कमाने के लिए बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, तो आपके लिए सबसे अच्छा है कि आप एक छोटा व्यापार शुरू करे, जिससे आपको पैसे के बारे मैं कभी सोचना नहीं पड़ेगा।
हमारे देश मैं बिजनेस की कमी नहीं है। बल्कि बिजनेस करने वालों की कमी है। आज आपको एक ऐसे Street Fast Food के बारे मैं बताने वाले है जिससे आप 10 हजार की लागत मैं इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। चलिए फिर जानते है उस बिजनेस आईडिया के बारे मैं।
Street Food Business Idea in Hindi
आज मैं जिस बिजनेस आईडिया की बात कर रहा हूँ वह है बिरयानी फूड स्टाल का बिजनेस। बिरयानी एक ऐसा फूड है जिसे आमतौर लोग खाना पसंद करते है। ऐसे मैं आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। बिरयानी मैं भी आप दो प्रकार चिकेन बिरयानी और वेज बिरयानी बना सकते है। लेकिन मेरा सुझाव होगा कि आप वेज बिरयानी का बिजनेस करे। ऐसा इसलिए क्योकि इसे वेज और नॉन्वेज दोनों लोग खा सकते है।
ये भी पढ़े: New Startup Business 2024: नए साल मैं शुरू करे ये 5 बिजनेस, पैसे की कमी नहीं होगी
Biryani Food Stall का बिजनेस कैसे शुरू करे
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक जगह का चुनाव करना होगा। आप भीड़भाड़ वाला इलाका या किसी ऑफिस के सामने इसका स्टाल लगा सकते है। आपको बिरयानी का स्टाल सिर्फ़ सुबह को 4 से 5 घंटे ही लगाना है। क्योकि सुबह-सुबह लोग ऑफिस, कॉलेज जाते है तो उन्हें खाने की ज़रूरत होती है। ऐसे मैं आप Biryani Street Food Business का बिजनेस शुरू कर सकते है।
जगह चुनने के बाद आपको एक स्टाल की ज़रूरत होती है और बिरयानी रखने के लिए बर्तन। आपको बिरयानी सुबह ही घर पर बनाकर ले जाना है। आपको ऐसे बर्तन मैं बिरयानी रखना है जिसमे वह गर्म रह सके। इसके अलावा आपको खाने के लिए प्लेट और चम्मच की ज़रूरत होगी।
ये भी पढ़े: Business Without Money: बिना पैसे का बिजनेस, होगी पैसों की बारिश
Investment and Profit (लागत और मुनाफा)
Biryani Street Food Business Idea शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10,000 रुपये की जरूरत होगी। जिसमे आपको स्टाल, प्लेट, बिरयानी रखने के लिए बर्तन आदि सामग्री की लेनी होगी।
यदि इस बिजनेस मैं मुनाफा की बात करे तो अगर आप 30 रुपये प्लेट करके एक दिन मैं 100 प्लेट बिरयानी भी बेचते है तो आप एक दिन मैं 3000 रुपये की कमाई करते है। महीने मैं 90,000 रुपये ही कमाई होगी। अगर इसमें से खर्चा को निकाल दिया जाए तो भी आप इस Street Food Business Idea से महीने का 60 से 70 हजार रुपये का कमाई आराम से कर लेंगे।
आपको यह Street Food Business idea in Hindi कैसा लगा। यदि कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही बिज़नेस आईडिया के लिए आप हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।