Suriya 43: जब तमिल सुपरस्टार की बात आती है और उसमे सूर्या का नाम शामिल न हो ऐसा हो नहीं सकता है। वह कई ब्लॉकबस्टर मैं फिल्म मैं काम कर चुके है और अपने दर्शको का दिल जीत चुके है। हिंदी बॉलीवुड फिल्मो मैं तो उनके फिल्म की कई रीमेक भी रिलीज़ हो चूका है। सोरारई पोटरू के लिए सूर्या को बहुत ही ज्यादा प्रशंसा मिली थी। एक बार फिर से सूर्या-सुधा कोंगारा की जोड़ी देखने को मिलने वाली है जो फिर से एक बार धमाल मचाने वाले है। चलिए विस्तार से जानते है इस खबर के बारे मैं।
Suriya 43 New Upcoming Tamil Film
एक्टर सूर्या फिर से एक बार आने वाले फिल्म ‘सूर्या 3’ मैं तहलका मचाते हुए दिखने वाले है। सूर्या 3 ये उनकी आने वाली अगली फिल्म है जिसका उनको दर्शको को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म सुधा कोंगारा के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। इससे पहले सूर्या-सुधा कोंगारा की जोड़ी फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ मैं देखने को मिली थी, जिससे दोनों को बहुत ही ज्यादा प्रशंसा मिला था। इस फिल्म मैं उनका साथ एक्ट्रेस नज़रिया नाज़िम देने वाली है। इस फिल्म मैं दोनों की अहम भूमिका रहने वाली है।
हाल मैं ही फिल्म मेकर्स के द्वारा सोशल मीडिया मैं 44 सेकंड का सूर्या फिल्म का वीडियो अपलोड किया था। जिसको कई लोगो ने देखा, इससे यह पता चलता है की दर्शक को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Film Name | Suriya 43 |
Director | Sudha Kongara |
Stars | Dulquer Salmaan, Suriya, Vijay Varma |
Release Date | 2024 |
Suriya 43 First Look Video
हाल मैं ही सूर्या 3 फिल्म मेकर्स 2D Entertainment ने अपने सोशल हैंडल मैं 44 सेकंड का वीडियो जारी किया है। जिससे ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है। बस फिल्म मैं काम करने वाले मुख्य अभिनेता और उनसे जुड़े कलाकारों के नाम को दिखाया गया है। फिर भी इस वीडियो को कई लोगो के द्वारा देखा गया है।
इस फिल्म की सबसे बड़ी बात है इसका प्रोडक्शन हाउस जो की 2डी एंटरटेनमेंट है। एक्शन और ड्रामा कही जाने वाली सुधा कोंगारा के फिल्म मैं जीवी प्रकाश का संगीत होगा।
ये भी पढ़े: Mannara Chopra Biography, Age, Height, Income, Boyfriend & More in Hindi
दर्शको ने क्या कहाँ सूर्या 3 को लेकर
जैसे ही 2डी एंटरटेनमेंट द्वारा 44 सेकंड का वीडियो जारी किया गया। दर्शको ने जमकर कमेंट किया और अभी से ही इस फिल्म को मेगा-ब्लॉकबस्टर बता रहे है। वही, बहुत सारे दर्शको ने एक्टर व निर्देशक की जोड़ी की खूब तारीफ की। कुछ लोग उस वीडियो पर कमेंट करके लिखते है की बैकग्राउंड स्कोर बहुत अच्छा है। कुछ लोगो ने लिखा ‘इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है’.
ये भी पढ़े: Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है ये TikTok स्टार?
Suriya 43 Release Date
सूर्या 3 फिल्म के रिलीज़ डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दे गई है। पर सूत्रों से पता चला है की आने वाले नई साल 2024 मैं यह फिल्म रिलीज़ हो सकता है।
आपको क्या लगता है यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी या नहीं। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।