Swiggy Partnership With IRCTC: जब बात ट्रैन मैं सफर करने की आती है तो सबसे बड़ी दिक्कत उन लोगो के लिए होता जो खाना बनाकर नहीं ले जाना चाहते है। ऐसे लोगो को ट्रैन मैं खाने के लिए सोचना पड़ता है। ज्यादतर लोग ट्रैन का खाना पसंद नहीं करते है, क्योंकि खाना सही मिलता नहीं है। वही, जब ट्रैन रेलवे स्टेशन पर रूकती है तो वह कुछ सही खाने को मिलता नहीं है। लेकिन, अब ये सभी परेशानी समाप्त होने वाली है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर क्या होने वाला है।
ये भी पढ़े: बाप रे, 40000 रुपये सस्ता हुआ 8GB रैम वाला Samsung फोन
Swiggy ने IRCTC के साथ किया पार्टनरशिप
दरअसल, स्विग्गी (Swiggy) फूड डिलीवरी ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप किया है और अब ट्रैन पर यात्रियों को उनके मन पसंद का खाना उनके सीट तक स्विग्गी पहुँचने का काम करेगी। फिलहाल इस सर्विस (Service) को चार रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर शुरू किया गया है, जिसमे बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर और विजयवाड़ा शामिल है। आने वाले समय मैं इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी और अन्य सभी स्टेशन पर भी खाना ऑनलाइन डिलीवर किया जाएगा।
आपके जानकारी के लिए बता दे की ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है की IRCTC किसी फूड डिलीवरी से पार्टनरशिप किया गया है। IRCTC ने पिछले साल ही Zomato Food Delivery के साथ पार्टनरशिप किया था और वह भारत के कई स्टेशन पर फूड डिलीवरी का सर्विस प्रदान करती है।
ये भी पढ़े: 20 हजार का OnePlus Nord CE 3 Lite फोन मिल रहा है 2 हजार मैं, जाने कैसे!
Swiggy से ट्रैन मैं कैसे करे खाना आर्डर
यदि आप अभी बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले है तो आप ट्रैन से ही अपने सीट पर बैठे-बैठे खाना आर्डर कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। ध्यान दे, अगर आप IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक किए है तो आपके लिए खाना आर्डर करना आसान है।
- सबसे पहले IRCTC ई-कैटेगरिंग पोर्टल (www.ecatering.irctc.co.in) पर जाए।
- उसके बाद अपना पीएनआर (PNR) नंबर डाले।
- उसके बाद आपको बहुत सारे रेस्टोरेंट का नाम दिखाई देगा, जहां से आप अपना मनपसंद खाना आर्डर कर सकते है।
- आप भुगतान ऑनलाइन या कैश मैं कर सकते है।
उम्मीद करते है की आपको यह लेख पसंद आई होगी। ऐसी ही खबर के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते है। आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट करके टेक से जुड़ी जानकारी के बारे मैं पढ़ सकते है।