Tata Altroz Racer Launch Date in India: टाटा मोटर्स कंपनी बहुत ही जल्द अपने परिवार मैं एक ओर कार को शामिल करने वाली है, जिसका नाम टाटा Altroz Racer है। कंपनी लगातार अपने कस्टमर के लिए नया-नया कार मार्किट मैं लॉन्च करते रहती है। इस साल टाटा कंपनी Tata Curvv और Tata Altroz को लॉन्च करेगी। अगर Tata Altroz Racer एडिशन की बात करे यह टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली दमदार और स्टाइलिश कार होने वाली है। इसमें आपको पावरफुल परफॉरमेंस और अट्रैक्टिव डिज़ाइन मिलने वाला है।
यह 5 सीटर कार होने वाली है। आज इस खबर मैं Tata Altroz Racer की कीमत और इसके लॉन्चिंग डेट के बारे मैं जानने वाले है। इसके साथ इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करने वाले है।
Tata Altroz Racer Price in India (Expected)
टाटा Altroz Racer को पहली बार ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2023 मैं Showcase किया गया था और यह स्पष्ट किया गया था की बहुत ही जल्द इस टाटा के इस Version को लॉन्च किया जाएगा। टाटा का यह एडिशन दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ आने वाला है। फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन, यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 10 लाख एक्स-शोरूम हो सकता है। यह एक अनुमानित कीमत है।
Tata Altroz Racer Launch Date in India (Expected)
Altroz Racer Edition को Auto Expo 2023 मैं ही सुनिश्चित किया गया था की साल 2024 मैं इसे लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि टाटा मोटर्स की ओर से इसकी लॉन्चिंग को लेकर सटीक तारीख के बारे नहीं बताया गया था। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार को March-April 2024 मैं लॉन्च किया जा सकता है।
Tata Altroz Racer Engine & Transmission
टाटा की यह कार न सिर्फ देखने मैं जबरदस्त है बल्कि इसमें आपको पावरफुल इंजन भी मिलने वाला है। अगर टाटा Altroz रेसर मैं मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें टाटा की ओर से 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो की 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। इंजन 120PS का पावर और 170Nm का टार्क जनरेट करता है।
Engine Type | 1.2L Turbocharged Petrol Engine |
Capacity | 1199 CC |
Cylinders | 3 |
Max Power PS @ rpm | 120PS @ 5500 rpm |
Max Torque Nm@ rpm | 170Nm @ 1750 to 4000 rpm |
Transmission Type | Manual |
Tata Altroz Racer Features
फिलहाल Tata Altroz Racer के फीचर्स के बारे मैं ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। इसके साथ आपको बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है, जो की कार की टेक के साथ कनेक्ट होगा। इसके साथ इसमें सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग (Ambient Lighting), सनरूफ और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर मिलने की संभावना है।
- 6 Airbags
- 10.25″ touchscreen infotainment
- 7″ TFT digital cluster
- Voice Activated Electric Sunroof with shark fin antenna
- Ventilated seats
- Wireless charger.
- Leatherette seats with red and white racing stripes
- R16 diamond cut alloy wheels
- Projector headlamps
- LED DRLs
- Rear AC vents
- RACER badging
Tata Altroz Racer Safety Features
टाटा कंपनी हमेशा चालक और कार मैं बैठे लोगो का सेफ्टी के लिए विशेष ख्याल रखती है, इसलिए वह अपने कार मैं अच्छी सेफ्टी फीचर्स देती है। टाटा Altroz Racer Edition मैं भी सेफ्टी फीचर्स का विशेष ध्यान रखा गया है। सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट Airbags, ISOFIX चाइल्ड सीट Anchors, ABS और रियर पार्किंग सेंसर्स दिया गया है।
Tata Altroz Racer Rivals
भारतीय बाजार मैं Hyundai i20 N Line कार है जिसका सीधा मुकाबला Tata Altroz Racer के साथ किया जा सकता है।
आपको इस कार का फीचर्स और लुक कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।