The Freelancer Conclusion Review in Hindi: मोहित रैना की सीरीज द फ्रीलांसर का कंक्लूजन यानी दूसरा पार्ट हॉटस्टार प्लस पर रिलीज़ हो चूका है। इसका पहला पार्ट दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आया था। उसके एक्शन, ड्रामा और इमोशन सब कुछ देखा गया। पहले पार्ट का अंत ऐसे मौड़ पर हुआ की उसके दूसरे पार्ट का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे, आखिर अविनाश कामथ (मोहित रैना) इस्लामिक स्टेट के चंगुल से आलिया को छुड़ाकर ला पाते है की नहीं।
इसके दूसरे पार्ट मैं आपको यही देखने को मिलने वाला है। लेकिन जिस तरह इसका आगाज हुआ था इसका दूसरा पार्ट उतना दम नहीं दिखा पाई। चलिए विस्तार से जानते है आखिर क्यों।
The Freelancer Web Series
यह वेब सीरीज एक आतंकी संगठन ISIS पर आधारित है। जिसमे यह दिखाया गया है कैसे भारत के कुछ सेना जो फ्रीलांसर से जाने जाते है अपनी जान पर खेलकर आतंकी संगठन ISIS के इलाके मैं जाते है और वह भी सिर्फ एक लड़की को छुड़ाने के लिए। इसमें यह दिखाया गया है की जब कोई ऐसे आतंकी संगठन मैं फंस जाते है तो पुलिस, सिस्टम और जितनी भी पावरफुल एजेंसीज हैं कोई भी सीरिया बॉर्डर से सटे ISIS के बेस कैंप मैं जाना नहीं चाहता है।
लेकिन, इस काम को करने के लिए एक संस्थान चलाई जाती है जिसमे ऐसे कुछ सेना मौजूद है जिनको जान की कोई परवाह नहीं है। इस वेब सीरीज मैं ऐसे संस्थान को ‘फ्रीलांसर’ कहा गया है और इस बनी सीरीज द फ्रीलांसर की कहानी का यही थीम है।
Web Series Name | The Freelancer |
Genre | Action & Thriller |
Created By | Neeraj Pandey |
Directed By | Bhav Dhulia |
Number of Episode | 7 |
Season | 1 |
Release Platform | Disney HotStar Plus |
Stars | Mohit Rania (Avinash Kamath), Anupam Kher (Dr. Arif Khan), Kashmira Pardeshi (Aliya Khan) |
IMDb Ratings | 8.2 |
The Freelancer के पहले पार्ट की कहानी
इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट को जानने से पहले इसके पहले पार्ट की कहानी को जान लेते है। पहले पार्ट मैं यह दिखाया गया है की आलिया खान की शादी भारत मैं होती है। उसके बाद उसके पति और ससुरालवाले धोका देकर उसको सीरिया ले जाते है। उसके बाद वह उनके चंगुल मैं फंस जाती है। जब उनकी आलिया खान का कोई फोन नहीं आता है तो उनके माता-पिता जो भारत मैं रहते है परेशान हो जाते है।
आलिया के पिता उसके लिए पुलिस से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी के पास जाते है लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं करना चाहते है। ऐसे मैं उनके पिता अपनी जान देते है। उसके बाद यह खबर अविनाश कामथ (मोहित रैना) जो की फ्रीलांसर मैं काम करते है उनको पड़ती है। उसके बाद वह आलिया को ISIS से छुड़ाने की कसम खाते है। पहले पार्ट मैं वह इसकी का प्लान करते है।
आपको पहले पार्ट मैं एक्शन भी देखने को मिलेगा और हर पार्ट मैं यह सस्पेंस बना रहता है की आगे क्या होने वाला है।
The Freelancer Conclusion Review
अब बात करते है इसके दूसरे पार्ट की जो की 15 दिसंबर को हॉटस्टार प्लस पर रिलीज़ किया गया है। यह पार्ट उस तरह असर नहीं दिखा पाई जैसा पहला पार्ट मैं था। दूसरे पार्ट मैं यह उम्मीद की जा रही थी की भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं होता है। अविनाश कामथ आसानी से आतंकी संगठन ISIS के इलाके मैं घुस जाते है और बिना कुछ मार-धार किए आलिया खान को वहां से छुड़ाकर ले आते है।
दूसरे पार्ट मैं ज्यादा एक्शन नहीं होने के कारण यह दर्शको को ज्यादा पसंद नहीं आई। पहले पार्ट को देखर लगा था की दूसरे पार्ट मैं खूब मार धार और सस्पेंस देखने को मिलेगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बस इस पार्ट को दर्शक इस वजह से देख रहे है की आलिया के साथ क्या हुआ।
हालांकि, आतंकी संगठन ISIS का जो हेड था, वह अभी जिन्दा है, इसलिए ऐसा लग रहा है की इसका दूसरा सीजन भी आएगा। The Freelancer के दूसरे सीजन मैं कुछ अच्छा देखने को मिलेगा।
आशा करता हूँ की आपको The Freelancer Conclusion Review खबर पसंद आया होगा। ऐसे मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
Homepage | Click here |
Follow | |
Google News | Follow |