Top 4 Upcoming Royal Enfield Bikes in 2024 in India: अगर आप रॉयल एनफील्ड बाइक्स के लवर है तो आने वाले नए साल मैं रॉयल एनफील्ड कंपनी कई नई बाइक लॉन्च कर सकती है। कंपनी आने वाले साल 2024 मैं कुछ बाइक लॉन्च कर सकती है जिसमे एनफील्ड शॉटगन 650, एनफील्ड हंटर 450, एनफील्ड क्लासिक बब्बर 350 और एनफील्ड स्क्रेम्ब्लेर 650 बुलेट बाइक्स शामिल है। आपको इसमें बेहतरीन फीचर्स और लुक मिलने वाला है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर आपको इस बाइक मैं क्या-क्या फीचर्स मिलने वाला है।
Top 4 Upcoming Royal Enfield Bikes in 2024
यहाँ पर आपको कुछ रॉयल एनफील्ड बाइक के बारे मैं जानकारी दी गई है जो की आने वाले साल 2024 मैं रिलीज़ होने वाला है। हालांकि कंपनी ने नीचे दिए बाइक की लॉन्चिंग के बारे मैं कोई सटीक डेट की जानकरी नहीं दी है, पर वे सभी बाइक 2024 मैं ही लॉन्च किए जायेंगे। चलिए देखते है इस लिस्ट मैं कौन-कौन सी बाइक शामिल है।
1. Royal Enfield Shotgun 650
इस लिस्ट मैं सबसे पहला बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक शामिल है जिसे मई 2024 मैं लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक की कीमत 3 से 3.5 लाख रूपये हो सकती है। वर्तमान में भारतीय बाजार मैं उपलब्ध बाइक जो शॉटगन 650 के समान हैं, वे हैं रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कावासाकी वल्कन एस बाइक शामिल है। यह बाइक 648cc इंजन कैपेसिटी और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी ने अभी इसके पुरे मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन के बारे मैं कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
2. Royal Enfield Hunter 450
रॉयल एनफील्ड कंपनी आने वाले साल मैं अपने परिवार मैं हंटर 450 को शामिल करने वाले है। इसका सीधा मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 से हो सकता है और इसमें 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC चार-वाल्व इंजन मिलने वाला है जो की 40.02 पीएस का पावर और 40 एनएम का टार्क उत्पन्न करेगा। यह बाइक उन राइडर के लिए कारगार साबित होने वाला है जो पुरे भारत देश मैं बाइक से घूमना पसंद करते है। कंपनी ने अभी इसके पूरी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे मैं जानकारी नहीं दी है। इसकी कीमत 2.60 लाख रूपये हो सकती है।
3. Royal Enfield Classic Bobber 350
Top 4 Upcoming Royal Enfield Bikes in 2024 के लिस्ट मैं तीसरा बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350 शामिल है। यह बाइक आने वाली नई साल मार्च 2024 मैं लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2 से 2.10 लाख रूपये हो सकती है। वर्तमान में उपलब्ध बाइक जो क्लासिक 350 बॉबर के समान हैं, वे हैं रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350, होंडा सीबी 350 और जावा पेराक शामिल है। इसमें 349cc का एयर/आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर मोटर इंजन दिया गया है जिसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
4. Royal Enfield Scrambler 650
अगर Top 4 Upcoming Royal Enfield Bikes in 2024 के लिस्ट मैं देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड कंपनी का स्क्रेम्ब्लेर 650 पावरफुल बाइक होने वाला है। इस साल 2024 मैं एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 3.50 लाख रूपये हो सकती है। कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे मैं कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। पर मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक मैं फ्रंट और रियर मैं डिस्क ब्रेक मिलेगा जो की ड्यूल चैनल ABS टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला है।
आपको Top 4 Upcoming Royal Enfield Bikes in 2024 के लिस्ट मैं कौन सा बाइक सबसे अच्छा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे गूगल न्यूज़ को फॉलो कर सकते है।