Toyota Fortuner Government Income: आज के समय अगर आप एक लग्जरी कार खरीदने जाते है तो बाजार मैं इसकी कीमत करोड़ो रुपए तक होती है। क्या आपके मन मैं कभी यह सवाल आया है की इतनी महंगी गाड़ियां को बेचकर कंपनी और डीलर कितना पैसा कमाती है। शायद आया होगा पर यह पता नहीं होगा की कितना पैसा कमाती है।
भारतीय बाजार मैं लग्जरी गाड़ी मैं से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी (Toyota Fortuner SUV) का भी नाम शामिल है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी कीमत 33 से 51 लाख तक होती है, जिसे वही खरीद सकता है जिसके पास इतना पैसा हो। जब एक फॉर्च्यूनर एसयूवी की बिक्री होती है तो कंपनी 40 से 50 हजार की कमाई करता है। वही, डीलर 1 लाख तक की कमाई कर लेता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की सरकार एक फॉर्च्यूनर के बिक्री पर कई गुना ज्यादा पैसा कमाती है। चलिए विस्तार से जानते है।
Toyota Fortuner Ex Showroom Price
सबसे पहले फॉर्च्यूनर का एक्स शोरूम की कीमत के बारे जान लेते है। भारीतय बाजार मैं इस दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे स्टैण्डर्ड और GR-S शामिल है। इसके साथ लेगेंडेर वेरिएंट भी शामिल है। इसकी कीमत 33.43 लाख से शुरू होकर 51.44 लाख एक्स शोरूम तक जाती है, जो की आपको 7 रंग विकल्प के साथ मिलता है। यह एक्स शोरूम कीमत दिल्ली का है। हर शहर की अनुसार इसकी कीमत अलग-अलग होती है।
अगर आप इस कार को खरीदते है तो इसकी ऑन रोड कीमत मैं बढ़ोतरी हो जाती है। जिसमे जीएसटी मुआवजा उपकर जो 22 प्रतिशत है और जीएसटी 28 प्रतिशत को जोड़ा जाता है। तब आपको यह कार 39 से 60 लाख ऑन रोड पड़ता है।
ये भी पढ़े: Kia Carnival Facelift का लुक आया सामने, इंटीरियर डिज़ाइन लग्जरी से कम नहीं
डीलर और कंपनी की कमाई
यदि एक फॉर्च्यूनर की बिक्री पर डीलर की कमाई की बात करे तो यह एक्स-शोरूम कीमत पर मिलने वाले कमीशन पर निर्भर करता है। जिसमे वास्तविक कीमत और जीएसटी शामिल होता है। इसके अलावा डीलर सामान की बिक्री और फाइनेंस पर कुछ कमीशन कमा लेते है। अगर इन सभी कमाई को जोड़ दिया जाए तो एक फॉर्च्यूनर की बिक्री पर डीलर की कमाई 1 लाख तक होती है।
वही, अगर कार निर्माता कंपनी की कमाई की बात करे तो वह एक फॉर्च्यूनर के बिक्री पर लगभग 40 से 50 रूपये की कमाई करते है। पर सरकार की कमाई इन सभी से भी ज्यादा है।
एक फॉर्च्यूनर के बिक्री पर सरकार की कमाई
आपके जानकारी के लिए बता दे की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की कुल लागत मैं अन्य शुल्क को जोड़ा जाता है, जिसमे पंजीकरण, लॉजिस्टिक्स, फास्टैग, ग्रीन सेस (डीजल वाहनों के लिए), टीसीएस, बीमा और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे शुल्क शामिल है। सरकार को इन सभी शुल्क मैं से सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस और ग्रीन सेस से वसूला गया पैसा मिलता है। इसलिए, सभी करों और शुल्कों को जोड़कर, सरकार की कुल कमाई 18 लाख रुपये से अधिक की हो जाती है।
तो यह है असली सच्चाई एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के बिक्री के बाद कौन-कौन कितनी कमाई करता है। यहाँ पर बताए गए सभी कमाई एक अनुमानित है। इसलिए हो सकता है डीलर कम और सरकार उससे ज्यादा की कमाई करती होगी। इन सभी की पुष्टि ताज़ा खबर 247 नहीं करता है।
आपको यह जानकारी पहले से पता थी, कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।