Train Viral Video: जब से देश मैं रील्स बनाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म आया है। जहां देखो लोग रील्स बनाने मैं लगे रहते है। लोगो को बस रील्स बनाने का मौका मिलना चाहिए। इन दिनों तो Delhi Metro हो या Indian Railway, लोग ट्रैन मैं भी रील्स बनाने से पीछे नहीं हटते है। कुक लोग ट्रैन के अंदर डांस करते हुए वीडियो बना रहे है तो कुछ लोग स्टंड करते हुए वीडियो बना रहा है। ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत जल्द वायरल हो जाता है।
अभी के ट्रैन वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लड़िकिया डांस करती हुए नजर आ रही है। इस Train Viral Video मैं लड़िकियो का ग्रुप है, जिसमे कुछ सीट के ऊपर बैठे है तो तो कुछ फर्स पर खड़ी होकर डांस कर रही है। यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चलिए देखते है इस वायरल वीडियो को।
ये भी पढ़े: Anjali Arora MMS Video के बाद नया वीडियो हो रहा है वायरल, यहाँ देखे
यहाँ देखे Train Viral Video
इस वायरल वीडियो मैं एक ट्रैन का कोच है जिसमे कुछ लड़कियों का पूरा ग्रुप तहलका मचाए हुए नजर आ रहा है। ये सभी लड़किया एक से बढ़कर एक डांस करते दिखाई दे रही है। ये केवल डांस ही नहीं बल्कि कई तरह के स्टंट करते भी नजर आ रही है। इसे देख ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य लोग भी बड़ी हैरानी के साथ इन सभी लड़िकियो को देख रहे है। इसी बीच एक एक लड़की ऐसा मुंह बनाती है जिसे देख नेटिजन्स काफी कमेंट करते नजर आए।
वीडियो को देखने को के बाद कुछ लोग तो ये कह रहे है की रेलवे को इन पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
ये भी पढ़े: Btech Paani Puri Wali कौन है? जानिए उनके जीवनी के बारे मैं
वीडियो देख लोगो ने ये कहां
इस Train Viral Video को एक्स हैंडल पर @desimojito के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। जिसके कैप्शन पर लिखा है की ‘इन छपरियों को देखकर उस लड़की के एक्सप्रेशन्स’. वायरल इतना ज्यादा वायरल हो गया है की अब तक इसे 1.2 मिलियन लोगो द्वारा देखा जा चुका है। वही, कई लोगो ने भर-भर कर कमेंट भी किया है। इस देख एक यूजर ने कमेंट कर पूछा-ट्रेन में ऐसी चीजें क्यों बढ़ रही हैं। वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-रेलवे को ऐसे यात्रियों पर फाइन लगाना चाहिए।
आपकी क्या राय है, लोगो को ऐसे पब्लिक प्लेस पर वीडियो बनने से रोकना चाहिए की नहीं। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके दे। ऐसी ही टॉप स्टोरीज खबर के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।