Volvo EM90 MPV Electric Price in India: पिछले एक साल मैं वॉल्वो कंपनी दो इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) लॉन्च कर चुकी है। अब वह अपना तीसरा Volvo EM90 MPV EV लॉन्च करने वाली है। जिसका हाल मैं ही वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है। यह एक चलता फिरता लक्ज़री रूम है जहाँ पर छह यात्रियों के बैठने की जगह है। इस कार को सबसे पहले चीन के बाजार मैं बिक्री के लिए उतारा जाएगा। चीन बाजार के लिए इसकी प्री-ऑर्डर की बुकिंग चालू हो चुकी है। कंपनी ने इसे भारत मैं लॉन्च करने के बारे मैं अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
Volvo EM90 MPV EV Exterior Design
वॉल्वो EM90 MPV ईवी का बाहरी डिज़ाइन देखने मैं काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है। इसके फ्रंट साइड मैं आपको थोरस हैमर हेडलैम्प्स देखने को मिलता है। वही दूसरे और आपको इसमें बड़ी बंद ग्रिल जिसमें एक प्रबुद्ध लोगो लगा हुआ देखने को मिलेगा। इसके साइड की तरफ से देखने पर बिल्कुल समतल सा दिवार की तरह लगेगा जिसमे बड़े-बड़े काले रंग का ग्लास लगा हुआ है। इसमें आपको 19 और 20 इंच का व्हील मिलता है। इसमें आपको स्लाइडिंग रियर दरवाजा देखने को मिलेगा।
आपको इस इलेक्ट्रिक कार मैं बिल्कुल नया रियर डिज़ाइन देखने को मिलेगा। पीछे की साइड आपको वर्टिकल टेललैंप्स पर एक नया रूप देता है जो रियर विंडस्क्रीन के बेस के ऊपर और नीचे दोनों तरफ फैला हुआ है।
Features | Details |
---|---|
Battery Pack | 116 kWh |
Range | 700 km (as per CLTC Report) |
Acceleration | 0-100 kmph in 8.3 Seconds |
Power | 272PS |
Motor | Single Electric Motor |
Charging Support | Fast Charging |
Charging Time | 10 to 80% in around 30 min |
Interior Features | 6-seater, middle seat comes with massage function, heating, ventilation, built-in tables, large panoramic sunroof, roof-mounted 15.6 inch screen, TFT display. For drive side – digital driver display, 15.4 inch infotainment touchscreen, Wilkins sound system. |
Exterior Features | Thor’s Hammer headlamps, large closed-off grille, illuminated logo, 19 or 20 inch wheels, sliding rear doors. |
Launch Date | 2025 (Expected) |
Price | 60-80 Lakh (Expected) |
Volvo EM90 MPV EV Interior Design
वॉल्वो EM90 MPV ईवी एक लक्ज़री कार होने वाला है तो आपको इसके अंदर का लुक बिल्कुल अनोखा मिलने वाला है। इसमें आपको 6 लोगो को बैठने के लिए गद्देदार सीट मिलता है। इसलिए इस कार का इस्तेमाल आप पारिवारिक और कार्यकारी दोनों उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर सकते है। इन सीटों मैं पावर एडजस्टमेंट, मसाज फंक्शन, हीटिंग, वेंटिलेशन और बिल्ट इन टेबल फीचर्स मिलता है।
ड्राइवर के पीछे यानि मध्य-पंक्ति सीट मैं बैठने वालो के लिए बड़े पैनोरमिक सनरूफ और छत पर लगी 15.6-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है, जो नीचे की ओर मुड़ सकता है। इसके साथ आपको एक छोटा है टीएफटी डिस्प्ले मिलता है जो एक टचस्क्रीन होता है। इसकी मदद से आप दरवाजा, रियर खिड़की को खोल और बंद कर सकते है।
वही अगर ड्राइवर की ओर की बात करे तो डैशबोर्ड पर एक छोटा और एक बड़ा डिस्प्ले मिलता है। जो डिस्प्ले ड्राइवर के हैंडल के सामने लगा है वह एक डिजिटल डिस्प्ले है। जबकि डैशबोर्ड के मध्य मैं 15.4 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है जो कार के सभी फंक्शन के लिए कार्य करता है। यह निश्चित रूप से कनेक्टेड कार तकनीक और 21-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम के साथ आता है।
Volvo EM90 MPV Electric Powertrain
वॉल्वो EM90 MPV ईवी मैं 116 kWh का बैटरी लगाया गया है जिसे सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो की 272 PS का पावर जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार 8.3 सेकंड मैं 0-100 kmph का स्पीड पकड़ लेता है। वही, CLTC रिपोर्ट के अनुसार यह फुल चार्ज मैं 738 km तक का रेंज प्रदान करता है। इसके साथ EM90 MPV फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस कार की बैटरी 30 मिनट मैं 10 से 80% का चार्ज हो जाता है।
Volvo EM90 MPV Launch Date in India
फिलहाल कंपनी इस कार को सबसे पहले चीन के बाजार मैं पेश करने वाली है। चीन मैं तो इसकी pre-booking भी शुरू हो गई। भारत मैं इसके लॉचिंग को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, यह उम्मीद की जा रही है इसे 2025 तक भारतीय बाजार मैं भी पेश कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: Lotus Electric SUV हुआ लॉन्च किलर लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ, कीमत है इतनी
Volvo EM90 Luxury MPV Electric Price in India
वॉल्वो EM90 MPV ईवी को सबसे पहले चीन मैं लॉन्च किया जाएगा। इसलिए कंपनी ने भारत मैं इसके लॉन्चिंग और कीमत के बारे मैं कोई भी जानकारी नहीं दी है। पर इसकी अनुमानित कीमत 60 से 80 लाख तक के बीच हो सकता है।
आपको क्या लगता है, इसकी कीमत कितनी होनी चाहिए। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।