Business Idea: मात्र 10 हजार मैं शुरू करे ये बिजनेस, महीने मैं 50 हजार से ज्यादा होगी कमाई, पढ़े पूरा बिजनेस आईडिया। 

BY ADITYA SINGH

image credit - unsplash

क्या आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने के बारे मैं सोच रहे है जो 10 हजार तक के निवेश मैं शुरू हो जाए, तो आज का बिजनेस आईडिया आपके लिए है।

image credit - unsplash

आज आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाले है, जो 10 हजार मैं शुरू भी होगा और महीने का 50 से ज्यादा कमाई भी होगा। 

image credit - unsplash

भारत मैं Motor Vehicles Act, 1988 के अंतर्गत सभी वाहन चालक के पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate) का अनिवार्य है।

image credit - unsplash

अगर आप कम निवेश मैं अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप PUC सेंटर, धुआं जांच केंद्र या प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस शुरू कर सकते है।

image credit - unsplash

अगर आप प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते है तो आपको सबसे पहले रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) से PUC के लिए सर्टिफिकेट लेना होगा।

image credit - unsplash

उसके बाद आपको सही जगह का चुनाव करना होगा। सबसे अच्छा जगह पेट्रोल पंप या ऑटोमोबाइल शॉप के आस-पास है।

image credit - unsplash

उसके बाद आपको एक केबिन चाहिए जिसका साइज 2.5 मीटर (लंबाई), 2 मीटर (चौड़ाई) और 2 मीटर (ऊंचाई) होनी चाहिए। इसके साथ आपके केबिन का रंग पीला कलर का ही होना चाहिए।

image credit - unsplash

अगर इस बिजनेस से मुनाफा की बात करे तो अगर आप पेट्रोल पंप के पास प्रदूषण जांच केंद्र खोलते है तो आप रोजाना 2 से 3 हजार कमा सकते है। 

image credit - unsplash

अगर आप इस बिजनेस को सही मैं शुरू करना चाहते है तो इसके बारे मैं पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े। उसके लिए नीचे क्लिक करे। 

image credit - unsplash

Next: कान खोलकर सुन लो, इस 8 बिजनेस से होगी डबल कमाई। पढ़े इस बिजनेस के बारे मैं।