Village Business Ideas: गांव से शुरू करे ये बिजनेस, हर महीने लाखों की कमाई होगी। पढ़े दमदार बिजनेस आईडिया।
By Aditya Ranjan
Mushroom Farming - यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड सालों भर रहती है और इसे करना भी आसान है। आप मशरुम की खेती का बिजनेस करके, हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है।
Dairy farming: गांव मैं रहकर आप डेरी का बिजनेस शुरू कर सकते है। इससे आप दूध और उससे बनी सामग्री को बेचकर हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है।
Flour Mill: गांव मैं ज्यादातर लोग आटा चक्की का पिसा हुआ आटा का इस्तेमाल करते है, ऐसे मैं आप छोटे से इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
Flower Business: अगर आपके पास खाली जमीन है तो आप उसमे फूलों की खेती का बिजनेस कर सकते है और फूल को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
Poultry farming: पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस में मुख्य रूप से मुर्गियाँ, मुर्गे और अंडे उत्पादन करके आप महीने का 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते है।
Vermicompost: गांव मैं गोबर और खाली जगह आसानी से मिल जाता है, इससे आप केंचुआ खाद या वर्मीकम्पोस्ट बनाकर बेचकर पैसा कमा सकते है।
ये था कुछ बिजनेस आइडियाज, जिसे आप गांव मैं रहकर शुरू कर सकते है। ओर भी बिजनेस आईडिया के बारे मैं पढ़ने के लिए हमारा साइट विजिट करे।