Confirm Tatkal Ticket Booking Trick:  इस ट्रिक से, सबको मिलेगा तत्काल मैं कन्फर्म टिकट, बताना मत किसी को ट्रिक। 

By Aditya Singh

सब सस्ते टिकट मैं सफर करने की बात आती है तो ट्रैन मैं सफर करना सुविधाजनक माना जाता है। 

Image Credit: Unsplash 

लेकिन समस्या तब आ जाती है जब ट्रैन मैं टिकट मिलता नहीं है। क्योंकि लंबे दुरी के सफर के लिए कन्फर्म टिकट जरुरी है। 

Image Credit: Unsplash 

जब तत्काल टिकट बुक करने की बात आती है तो कन्फर्म टिकट मिलना, लगभग न के बराबर होता है। 

Image Credit: Unsplash 

यात्रा से एक दिन पहले तत्काल का विंडो खुलता है और उसके बाद आप तत्काल टिकट बुक कर सकते है। 

Image Credit: Unsplash 

AC कोच के लिए सुबह 10 बजे और स्लिपर कोच के लिए 11 बजे तत्काल बुकिंग के लिए विंडो ओपन होता है। 

Image Credit: Unsplash 

अगर आप कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करना चाहते है तो आपको टिकट बुक करने से पहले ही पेसेंजर का नाम, उम्र, लिंग आदि भरकर तैयार रखे। । 

Image Credit: Unsplash 

जैसे बुकिंग का समय शुरू होता है आपको भुगतान करने के लिए UPI पेमेंट गेटवे का ऑप्शन चुनना होगा। इससे आपको तत्काल टिकट कन्फर्म मिल सकता है।  

Image Credit: Unsplash 

अगर आप कन्फर्म तत्काल बुक करना चाहते है तो आपको इसी ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा। ऐसा करने के कन्फर्म टिकट का चांस 90% हो जाता है।  

Image Credit: Unsplash 

ये भी पढ़े: बिना किसी ऑफर के यह स्मार्टफोन 5499 रूपये का मिल रहा है। जल्दी करे।  

Image Credit: Unsplash