Cricket World Cup 2023 Point Table: अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान होगा सेमीफाइनल मैं, जानिए क्या है समीकरण

By Suraj Kumar 

World Cup 2023

विश्व कप 2023 मैं तीन टीम सेमीफाइनल मैं पहुँच चुकी है। जिसमे भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम शामिल है।  

Image Credit: Unsplash

World Cup 2023 Semifinal 

अब सेमीफाइनल मैं एक टीम की जगह है पर रेस मैं तीन टीम शामिल है। जिसमे NZ, PAK और AFG टीम शामिल है। 

Image Credit: Social 

CWC 2023 Semifinal 

पाकिस्तान, नूज़ीलैण्ड और अफ़ग़ानिस्तान तो अब एक-एक मुकाबला खेलना है। जिसमे एक टीम सेमीफाइनल मैं जाएगी।  

Image Credit: Social 

Point Table CWC 2023 

PAK, NZ और AFG तीनो टीमों का अभी 8 अंक है। इसलिए तीन टीम की रेस लगी हुई है इस सेमीफाइनल मैं। 

Image Credit: Social 

CWC 2023 Next Match

नूज़ीलैण्ड का अगला मुकाबला श्रीलंका, AFG का अगला मुकाबला SA और PAK का अगला मुकाबला इंग्लैंड से है। 

Image Credit: Social 

अगर ऐसा होता है तो

अगर नूज़ीलैण्ड और अफ़ग़ानिस्तान अपना अगला मुकाबला हार जाती है तो दोनों का 8 अंक ही रह जाएगा। 

Image Credit: Social 

World Cup Semifinal

वही, अगर पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड से जीत जाती है तो उसका 10 अंक हो जाएगा और वह सेमीफाइनल मैं पहुँच सकती है। 

Image Credit: Social 

CWC 2023

इसके अलावा यदि NZ और AFG दोनों मैच जीत जाती है तो PAK को भी मैच जीतना होगा वह भी अच्छे रन रेट से। 

Image Credit: Social 

ये भी पढ़े 

वर्ल्ड कप मैं सबसे कम रन पर ऑलआउट होने वाली टीम की लिस्ट, देखने कौन है नंबर 1 पर। 

Image Credit: Social