Diwali Business Idea: इस दिवाली तक अगर ये 5 बिजनेस कर लिए तो लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता है, कम लागत और मोटा मुनाफा

By Aditya Singh 

जैसा की हमसब जानते है, दिवाली का फेस्टिवल आने वाला है। ऐसे मैं आपके पास पैसा कमाने का अच्छा मौका है। 

Image Credit: Usnplash

आज आपको ऐसे कुछ बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे आप इस दिवाली तक करके लाख रूपये तक कमाई कर सकते है। 

Image Credit: Usnplash

1. पूजन सामग्री

अभी दिवाली और छठ पूजा आने वाला है, ऐसे मैं लोगों को पूजा सामग्री की जरूरत होती ही है। आप इसका बिजनेस कर सकते है।

Image Credit: Usnplash

2. इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स

दिवाली मैं इलेक्ट्रॉनिक लाइट हर कोई अपने घर मैं लगाते है। इसलिए आप थोक मैं कम दाम मैं खरीदकर इसका बिजनेस कर सकते है। 

Image Credit: Usnplash

3. मिट्टी के दीये

मिट्टी का दिया बेच कर आप लाख तो नहीं पर आप कुछ दिन मैं ही 50 हजार तक तो कमाई कर ही सकते है। 

Image Credit: Usnplash

4. मूर्ति और मोमबत्ती

दिवाली मैं लक्ष्मी पूजा और घर सजाने मैं इसकी जरूरत होती है तो आप इस दिवाली इसका भी बिजनेस शुरू कर सकते है। 

Image Credit: Usnplash

5. डेकोरेटिव आइटम

दिवाली मैं लोग अपने घर को सजाते है, तो आप डेकोरेटिव आइटम का बिजनेस कर सकते है, और अच्छा पैसा कमा सकते है।  

Image Credit: Usnplash

पूँजी क्या लगेगा

इन सभी बिजनेस को शुरू करने के लिए आप कम से कम 10 हजार रूपये तक खर्ज करे। यह निर्भर करता है आप कौन बिजनेस करते है। 

Image Credit: Usnplash

मुनाफा

इसमें से कुछ बिजनेस आपको लाख रूपये तक कमा कर दे सकता है। वही कुछ बिजनेस 50 हजार तक कमाई करके दे सकता है। 

Image Credit: Usnplash

फायदा

इन सभी बिजनेस का यह फायदा है की सामान बचने के बाद आप अगले साल उसे बेच सकते है। तो आपका प्रोडक्ट बर्बाद नहीं होगा। 

Image Credit: Usnplash

ये भी पढ़े

चुपके से शुरू कर ले ये बिजनेस, कम पूँजी और ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस। पढ़े पूरी जानकारी। 

Image Credit: Usnplash