RSA vs ENG: साउथ अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह से धो डाला, पॉइंट टेबल मैं हुआ उलटफेर

By Suraj Kumar

वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया।

Image Credit: Social

जहाँ साउथ अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बना पाई।

Image Credit: Social

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 170 रन तक ही पहुंच पाई और यह मुकाबला 229 रन से हार गई।

Image Credit: Social

इंग्लैंड टीम मैं सिर्फ Atkinson और Mark Wood ने 20 से ज्यादा रन बना पाए, उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाया।

Image Credit: Social

साउथ अफ्रीका टीम की ओर से Klaasen ने 67 गेंद मैं 12 चौका और 4 छक्के की सहायता से सबसे ज्यादा 109 रन बनाए।

Image Credit: Social

साउथ अफ्रीका टीम ने इस मैच को जीत कर World Cup Point Table का पूरा समीकरण बदल दिया।

Image Credit: Social

इंग्लैंड इस मैच को हारने के बाद 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल पर 9 नंबर पर पहुँच गई है।

Image Credit: Social

सभी टीम से नेट रन रेट की बात करे तो साउथ अफ्रीका टीम का +2.212 सबसे अच्छा NRR है।

Image Credit: Social

ये भी पढ़े: विराट कोहली बस एक कदम दूर है और सचिन का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा, जानिए कौन सा रिकॉर्ड।

Image Credit: Social