अगर नहीं किया यह काम तो आपका भी Gmail अकाउंट हो जाएगा डिलीट, गूगल ने जारी किया यह नियम

By Aditya Singh 

गूगल डिलीट कर रहा है अकाउंट

1 दिसंबर 2023 से गूगल कई Gmail अकाउंट को डिलीट कर रहा है। इसकी जानकारी गूगल ने बहुत ही पहले दी थी।

Image Credit: Unsplash 

यह अकाउंट हो रहा है डिलीट

जो अकाउंट 2 साल से इनएक्टिव है यानि उपयोग नहीं हो रहा है तो उस अकाउंट को गूगल डिलीट कर रहा है।

Image Credit: Unsplash 

क्या-क्या डिलीट हो सकता है

आपके उस Gmail अकाउंट से जुड़ा सभी डाटा जैसे फोटो, कांटेक्ट आदि सबकुछ डिलीट कर दिया जाएगा।

Image Credit: Unsplash 

कब से शुरू हो रहा है प्रोसेस

गूगल Gmail अकाउंट को डिलीट करने का प्रोसेस दिसंबर से लागू कर रहा था। यानि यह प्रोसेस 1 दिसंबर से चालू हो चूका है जो दो साल से एक्टिव नहीं है।

Image Credit: Unsplash 

ऐसे अकाउंट से होगी शुरुआत

गूगल ने बताया है की वैसे यूजर का अकाउंट डिलीट किया जाएगा, जो क्रिएट करने के बाद कभी भी उपयोग नहीं किया गया है।

Image Credit: Unsplash 

गूगल भेजेगा नोटिफिकेशन

गूगल बिना जानकारी दिए हुए किसी के अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा। इससे पहले वह सभी को नोटिफिकेशन भेजेगा।

Image Credit: Unsplash 

अकाउंट बचाने के लिए क्या करना होगा

यदि आप चाहते है की आपका अकाउंट डिलीट ना हो इसके लिए बस आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना है।

Image Credit: Unsplash 

गूगल ऐसा क्यों कर रहा है

गूगल यह कदम इसलिए उठा रहा है की क्योंकि इनएक्टिव अकाउंट पर हैकर ज्यादा अटैक्ट करते है।

Image Credit: Unsplash 

गूगल ऐसा क्यों कर रहा है

Airtel 40 करोड़ यूजर की मौज, लॉन्च किया पहली बार Free Netflix प्लान, इतने का करना होगा रिचार्ज। 

Image Credit: Unsplash