By Rajeev Ranjan

Honda Hornet 2.0: इस नवरात्रि मिल रहा है भारी छूट इस बाइक मैं, बेहतरीन फीचर्स और लुक

यदि आप बाइक लेने का प्लान बना रहे है तो हौंडा कंपनी अपने इस बाइक पर भारी छूट दे रही है।

Image Credit: Social

यह एक स्ट्रीट बाइक है पर इसका लुक स्पोर्ट्स बाइक की तरह है। इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते है।

Image Credit: Social

इसकी कीमत 1,39,000 रूपये एक्स शोरूम शुरू होता है। लेकिन, फेस्टिवल सीजन मैं हौंडा कंपनी इस बाइक पर विशेष तौर पर छूट दे रही है।

Image Credit: Social

दरअसल, कंपनी यह छूट डाउन पेमेंट मैं दे रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर इस बाइक को खरीद सकते है।

Image Credit: Social

यदि आप ये बाइक आज ही डाउन पेमेंट मैं खरीदते है तो आपको मात्र 10999 रूपये देना होगा।

Image Credit: Social

EMI के तौर पर आपको हर महीने 5155 रूपये तीन साल तक देना होगा। यह ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए है।

Image Credit: Social

होंडा हॉरनेट 2.0 मैं आपको 184.4 cc, BS6.2 and OBD-2 सिंगल सिलिंडर का पावरफुल इंजन मिलता है

Image Credit: Social

यह आपको बेस्ट माइलेज देता है। कंपनी के अनुसार इसका दोनों वैरिएंट का माइलेज 57.35 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Image Credit: Social

ये भी पढ़े: इस नवरात्रि आप KTM RC 125 मात्र 10999 रूपये मैं घर ला सकते है। जानिए कैसे।

Image Credit: Social