IND vs NZ Semi Final: वनडे शतक की किंग बने विराट कोहली, अनुष्का ने स्टेडियम मैं इस तरह मनाया जश्न

By Suraj Kumar  

विश्व कप 2023 सेमीफाइनल

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले मैं किंग कोहली ने इतिहास रच दिया। 

Image Credit: Instagram 

IND vs NZ Semi Final

वानखेड़े स्टेडियम मैं वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच मैं नूज़ीलैण्ड के खिलाफ विराट ने महान सचिन का ODI शतक रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

Image Credit: Instagram 

ODI Century Record

विराट कोहली ने इस मुकाबले मैं 117 रन बनाकर सचिन के वनडे मैं 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

Image Credit: Instagram 

Virat ODI Century Record

विराट कोहली 50 शतक के साथ वनडे मैं सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए है। 

Image Credit: Instagram 

अनुष्का शर्मा

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस मुकाबले को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी। 

Image Credit: Instagram 

अनुष्का शर्मा ने मनाया जश्न

विराट कोहली के शतक के बाद अनुष्का ने भी जमकर जश्न मनाया। उन्होंने विराट को फ्लाइंग Kiss दी। 

Image Credit: Instagram 

विराट कोहली ने दिया किश

विराट कोहली ने भी अनुष्का शर्मा को फील्ड से ही दिया फ्लाइंग किश। सभी दर्शको ने भी दी बधाई। 

Image Credit: Instagram 

सचिन ने भी दी बधाई

इस मैच को देखने सचिन भी पहुंचे थे। उनके 50 शतक लगाने के बाद उन्होंने ने भी विराट को दी बधाई। 

Image Credit: Instagram