Business Idea: कोई नहीं बताता है ये बिजनेस, 5 रूपये का सामान 100 रूपये मैं बेचकर महीने मैं मोटी कमाई करे। 

By Aditya Singh

क्या आप बिजनेस करने का प्लान बना रहे है पर समझ नहीं आ रहा है कौन सा व्यापार शुरू करे, तो चिंता की बात नहीं है। 

Image Credit: Unsplash 

आज आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे बताने वाला हूँ, जिसकी आप कम पूँजी मैं शुरू करके मोटी कमाई करे सकते है। 

Image Credit: Unsplash 

मोबाइल टेम्पर्ड का बिजनेस 

आज का जो बिजनेस आईडिया है वह है मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास का बिजनेस। 

Image Credit: Unsplash 

आज के समय हर कोई मोबाइल फोन यूज़ करते है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए टेम्पर्ड लगाते है। 

Image Credit: Unsplash 

मोबाइल टेम्पर्ड की कीमत  

अगर आप बाजार मैं टेम्पर्ड ग्लास खरीदने के लिए जाते है तो आपको 100 रूपये का वह पड़ता है। 

Image Credit: Unsplash 

मोबाइल टेम्पर्ड की कीमत  

लेकिन क्या आप जानते है की वह टेम्पर्ड ग्लास कितने का आता है। 

Image Credit: Unsplash 

मोबाइल टेम्पर्ड का असली  कीमत  

दरअसल मोबाइल टेम्पर्ड का असली कीमत सिर्फ 3 रूपये से 5 रूपये तक आता है। 

Image Credit: Unsplash 

शुरू करे ये बिजनेस

इसलिए आप मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास का बिजनेस शुरू करना है, जो आपको अच्छा कमाई करके देगा। 

Image Credit: Unsplash 

ऐसे शुरू करे ये बिजनेस 

आपको टेम्पर्ड ग्लास डायरेक्ट डायरेक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से खरीदना है। 

Image Credit: Unsplash 

आपको वैसे मोबाइल का टेम्पर्ड ग्लास खरीदना है जो मार्किट मैं ज्यादा चल रहा हो। 

Image Credit: Unsplash 

उसके बाद आपको वह टेम्पर्ड ग्लास मार्किट मैं 80 रूपये से 100 रूपये मैं टेम्पर्ड बेचना है। 

Image Credit: Unsplash 

इसके अलावा आप उस टेम्पर्ड ग्लास को थोक भाव मैं भी बेच सकते है। अपना मुनाफा देखकर बेचे। 

Image Credit: Unsplash 

अगर इस बिजनेस से ओर ज्यादा पैसा कमाना है तो आप अपना खुद का टेम्पर्ड ग्लास बनाने का मशीन खरीद सकते है। 

Image Credit: Unsplash 

फिर हरेक मॉडल के मोबाइल का टेम्पर्ड ग्लास बनाकर आप उसको थोक भाव मैं बेच सकते है। 

Image Credit: Unsplash 

ये एक छोटा बिजनेस आईडिया है पर बहुत कमाई वाला बिजनेस आईडिया है, जो कोई नहीं बताता है। 

Image Credit: Unsplash 

यदि बिजनेस आईडिया के बारे मैं ओर जानना है तो गूगल पर Taaza Khabar 247 सर्च करे। 

Image Credit: Unsplash