Business Idea: ये बिजनेस कोई नहीं बताता है, 5₹ का माल 100₹ मैं बेचे, बंपर कमाई होगी, पढ़े पूरा बिजनेस आईडिया। 

By Aditya Singh 

Image Credit: Unsplash

अगर आप ऐसा बिजनेस करना चाहते है जिसमे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो तो आज का बिजनेस आईडिया आपके लिए खास है। 

Image Credit: Unsplash

आज आपको जो बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, उसे आप कम पूंजी मैं शुरू करके अच्छा कमाई कर सकते है। 

मोबाइल टेम्पर्ड का बिजनेस 

आज का जो बिजनेस आईडिया है वह है मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास का बिजनेस। 

Image Credit: Unsplash 

Image Credit: Unsplash

आज के समय हर दिन एक नया मोबाइल फोन लॉन्च हो रहा है ऐसे मैं इसके टेम्पर्ड ग्लास का भी डिमांड बढ़ेगा। 

Image Credit: Unsplash

आपको जानकर हैरानी होगी की मार्किट मैं एक टेम्पर्ड ग्लास की कीमत 100 से 300 रूपये तक होता है।

टेम्पर्ड ग्लास की कीमत  

Image Credit: Unsplash

एक टेम्पर्ड ग्लास को बनाने का कॉस्ट मात्र 5 से 10 रूपये का आता है। आप सोच सकते है की इसमें कितना मार्जिन होता है। 

टेम्पर्ड ग्लास की असली कीमत  

Image Credit: Unsplash

इसलिए आप मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

शुरू करे ये बिजनेस

Image Credit: Unsplash

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक टेम्पर्ड ग्लास बनाने की मशीन खरीदनी होगी, जिससे आप किसी भी मॉडल का ग्लास बना सकते है। 

कैसे शुरू करे ये बिजनेस 

Image Credit: Unsplash

आप मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास Bulk मैं बनाकर उसको थोक भाव मैं बेच सकते है या कस्टमर के मोबाइल मैं डायरेक्ट उसको लगा सकते है। 

Image Credit: Unsplash

यदि आप खुद से टेम्पर्ड ग्लास बनाते है और कस्टमर के मोबाइल मैं लगाते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होगा। 

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा आप मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास को ऑनलाइन भी बेच सकते है। जैसे ही कोई मोबाइल लॉन्च होता है आप उसका टेम्पर्ड ग्लास बेचे। 

Image Credit: Unsplash

ये के प्रॉफिटेबल बिजनेस है, जिसमे आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करना है और फिर सालो भर पैसा कमाना है। 

Image Credit: Unsplash

इस प्रकार आप इस बिजनेस को शूर कर सकते है और हर महीने बंपर कमाई कर सकते है। विस्तार से पढ़ने के लिए Taaza Khabar 247 पर विजिट करे। 

Image Credit: Unsplash

Next Stories: साल 2024 मैं कोई गरीब नहीं रहेगा, 10 हजार मैं शुरू करे ये बिजनेस और ही जाए मालामाल।